उत्तराखण्ड काशीपुर क्राइम

चोरी की मोटर साईकिल के साथ, तीन शातिर मोटर साईकिल चोर गिरफतार……

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- श्री राहुल शर्मा निवासी मौ0 शिवनगर थाना काशीपुर की हुयी मोटर साईकिल चोरी की घटना के खुलासे की घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर को पुलिस टीम का गठन के आदेश के क्रम में उ0नि0 श्री विपुल जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा पतारसी एंव सुरागरसी कर मुखविर मामूर किये गये घटना का खुलासा – उ0नि0 श्री विपुल जोशी के द्वारा पतारसी एंव सुरागरसी करते हुये सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर सीसीटीवी फुटेज में दिखायी दिये

 

संदिग्धों की की पतारसी एंव सुरागरसी की गयी तथा दौराने सयुक्त चैकिंग अभियान के तहत बाजपुर रोड़ से वाहन चैकिंग में प्रदीप यादव को मय चोरी की मोटर साईकिल होण्डा साईन के साथ गिरफतार किया गया तथा अभियुक्त गणों की निशादेही पर एक चोरी का चैसिस , तीन मोटर की टंकिया व मडगार्ड कवर बरामद किया गया तथा अभियोग में धारा 411,413,414 भादवि की वृद्वि की गयी। अपराध करने का तरीका – अभियुक्त गणों के द्वारा बताया गया कि वह नशे के आदि है अपने नशे की लत को पूरा करने के लिये चोरियॉ करते है तथा चुरायी गयी मोटर साईकिलों को मुरादाबाद व आसपास के  क्षेत्रों में मोटर साईकिल को विभिन्न हिस्सों में काटकर, मोटर साईकिल के पार्टसों को दुकान में बेच देते है।

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रिय विधायक तिलक राज बेहड़ सिरौलीकला के मुद्दे पर प्रेसवार्ता…….

गिरफतार अभियुक्त

1-     प्रदीप यादव पुत्र श्री रूप चन्द्र यादव नि0 मौ0 थाना साबिक थाना काशीपुर ।

2-     सोनू मसीह पुत्र श्री आनन्द सिंह नि0 फकीरपुर थाना सिविल लाईन मुरादाबाद ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ क्षेत्र में हाथियों का आतंक, ग्रामीणों की फसलों को पहुंचाया नुकसान....

3-     जयप्रकाश यादव पुत्र नन्द किशोर यादव निवासी हनुमान मन्दिर के पास लाईनपार थाना मझोला जिला मुरादाबाद ।

 

बरामदगी का विवरण

1- चोरी की मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस रंग काला

2- एक चोरी का चैसिस

3- तीन मोटर की टंकिया

4- मडगार्ड कवर

 

आपराधिक इतिहास अभियुक्त प्रदीप यादव

1-     एफआईआर नम्बर 137/16 धारा 379/411/420 भादवि

2-     एफआईआर नम्बर 177/16 धारा 379/411/420 भादवि

3-     एफआईआर नम्बर 197/16 धारा 379/411/420/467/468/471 भादवि

4-     एफआईआर नम्बर 343/16 धारा 379/411/420/467/468/471 भादवि

5-     एफआईआर नम्बर 344/16 धारा 379/411/420/467/468/471 भादवि

6-     एफआईआर नम्बर 346/16 धारा 379/411/420/467/468/4714 भादवि

7-     एफआईआर नम्बर 348/16 धारा 379/411/420/467/468/471 भादवि

8-     एफआईआर नम्बर 349/16 धारा 379/411/420/467/468/471 भादवि

9-     एफआईआर नम्बर 350/16 धारा 379/411/420/467/468/471 भादवि

10-एफआईआर नम्बर 351/16 धारा 379/411/420/467/468/471 भादवि

11-एफआईआर नम्बर 540/10 धारा 379/411 भादवि

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत शातिंपुरी नंबर चार में इन दिनों तेजी से फल-फूल रहा है अवैध खनन का कार्य…….

12-एफआईआर नम्बर 53/11 धारा 379/411 भादवि

13-एफआईआर नम्बर 72/11 धारा 379/411 भादवि

14-एफआईआर नम्बर 75/11 धारा 379/411 भादवि

15-एफआईआर नम्बर 82/11 धारा 379/411 भादवि

16-एफआईआर नम्बर 12/14 धारा 25 शस्त्र अधिनियम

17-एफआईआर नम्बर 185/16 धारा 363/366 भादवि

18-एफआईआर नम्बर 91/11 धारा 379/411  भादवि

19-एफआईआर नम्बर 319/24 धारा 379/411/413/414 भादवि

20-एफआईआर नम्बर 13/17 धारा 2/3 गैगस्टर अधिनियम

21-एफआईआर नम्बर 83/16 धारा 379/411 भादवि – थाना आईटीआई

22-एफआईआर नम्बर 156/16 धारा 379/411/420 भादवि – थाना आईटीआई

 

पुलिस टीम

1-प्रभारी निरीक्षक श्री आशुतोश कुमार सिंह

2-एसएसआई श्री सतीश कुमार शर्मा

3-उ0नि0 श्री विपुल जोशी चौकी प्रभारी कटोराताल

4-उ0नि0 श्री प्रकाश सिंह बोरा

5-का0 गिरीश मठपाल

6-का0 प्रेम कनवाल

 

थाना आईटीआई पुलिस टीम

1-     उ0नि0 श्री जीवन सिंह चुफाल

2-     का0 नवीन रजवार

3-     का0 नीरज शुक्ला

Leave a Reply