उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

चरस और गाँजे के साथ एसओजी ने 01 नशा तस्कर को किया गिरफ्तार…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा जनपद उधमसिंह नगर की एस० ओ०जी टीम को जनपद उधमसिंह नगर क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में एस० ओ०जी० की टीम द्वारा चेकिंग कर रुद्रपुर बगवाड़ा मण्डी के सामने से एक सन्दिग्ध मो०सा० संख्या UKOGBA 7259 को रोका तो मो०सा० सवार व्यक्ति एकदम से मो०सा० को वापस मण्डी की ओर मोड़ने का प्रयास किया तो हड़बड़ाकर मो०सा० सहित गिर पड़ा।

 

जिसे पुलिस टीम द्वारा तत्परता से पकड़कर भाग रहे सन्दिग्ध व्यक्ति जिसने अपना नाम गुरमेल सिंह पुत्र राम सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी दुर्गा कालोनी भूरारानी थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर बताया की जामा तलाशी में इसके पास 01 अदद मोबाइल फोन OPPO कम्पनी F 19 PRO रंग काला तथा FZ मो०सा० उपरोक्त के अगले दाहिने हैण्डिल पर लटका हुआ 01 सफेद प्लास्टिक का थैला जिसके अन्दर पनी में लिपटा हुआ 1.554 किग्रा अवैध गांजा व 305 ग्राम अवैध चरस बरामद है।

यह भी पढ़ें 👉  बलात्कार के आरोपी नैनीताल दूध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपाईयों ने निकाला नगर में विशाल मशाल जुलुस"किया प्रदर्शन……

 

अवैध गांजा व चरस के सम्बन्ध में पूछा तो उपरोक्त द्वारा बताया गया कि में रुद्रपुर क्षेत्र में गांजा एवं चरस के तस्कर राकेश साहनी उर्फ पेन्टर का गांजा तेल मिल बगवाड़ा आदि अलग- अलग स्थानों पर बेचता था । कुछ दिनों पूर्व राकेश साहनी का भाई रमेश साहनी को आपकी एस० ओ०जी० टीम द्वारा मध्य प्रदेश क्षेत्र में अवैध गांजे के साथ पकड़ा गया था और बाद में राकेश साहनी उर्फ पेन्टर भी जेल चला गया था।

यह भी पढ़ें 👉  किसके दबाव में मुकेश को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, अहम सुबूतों से भरा पड़ा है आरोपी का मोबाइल

 

आजकल मैं राकेश साहनी उर्फ पेन्टर व अजीत उर्फ भूरा निवासी लालपुर थाना किच्छा उधमसिंहनगर का माल बेच रहा हूं । आज आपने जो माल गांजा पकड़ा वह अजीत उर्फ भूरा उपरोक्त का है। जबकि जो चरस आपने मुझसे बरामद की है वह राकेश साहनी उर्फ पेन्टर पुत्र रामजी साहनी निवासी भूरारानी ने मुझे बेचने को दी थी।

 

जो मैं थोड़ा-थोड़ा करके बेच रहा था। यह माल मैं आज बगवाड़ा में अपने किसी ग्राहक को देने आया था। अभियुक्त गुरमेल सिंह के विरुद्ध धारा 8/20/60 NDPS ACT व अभियुक्त अजीत उर्फ भूरा व राकेश साहनी उर्फ पेन्टर के विरुद्ध धारा 29 NDPS ACT का अभियोग एफ. आई. आर. न0 506/2022 थाना रुद्रपुर पर पंजीकृत कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तम नगर स्थित गुरूद्वारे डेरा माधोपुर के बाबा नजर सिंह व संगत द्वारा डॉ.रेनू शरण को किया सम्मानित......

गिरफ्तार अभियुक्त
1- गुरमेल सिंह पुत्र राम सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी दुर्गा कालोनी भूरारानी थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर

फरार अभियुक्त
1. राकेश साहनी उर्फ पेन्टर पुत्र रामजी साहनी निवासी भूरारानी थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर
2. अजीत उर्फ भूरा निवासी लालपुर थाना किच्छा उधमसिंहनगर

बरामद माल
1-305 ग्राम अवैध चरस 2-1.554 किग्रा अवैध गांजा
3- मो0सा0 संख्या UK06BA 7259 FZ
4-01 अदद मोबाइल फोन OPPO कम्पनी F 19 PRO रंग काला

 

Leave a Reply