उत्तराखण्ड रुद्रपुर

आलीशा केस मामला-वरिष्ठ समाजसेवी और बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव एस पी ठुकराल ने न्याय के लिए बढ़ाए हाथ

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पत्रकार एम सलीम खान की मुहिम में जुड़े समाजसेवी और सामाजिक संगठन

रविवार शाम को शहर में आयोजित होगी श्रद्धांजलि सभा,कैडिल मार्च का होगा आयोजन

एस पी सिटी ममता बोहरा बोली पुनः होगी मामले की जांच

 रुद्रपुर-(एम सलीम खान) न्याय के लिए दर दर भटक रहे आलीशा के परिजनों की उम्मीद अब शाय़द पूरी होने जा रही है। आलीशा केस मामले में उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने गंभीरता दिखाते हुए इस मामले को लेकर ऊधम सिंह नगर पुलिस से सख्ती से जवाब तलब किया था। जिसके बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आ गयी है। बीते रोज अपर पुलिस अधीक्षक नगर ममता बोहरा ने इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार से रम्पुरा पुलिस चौकी में मामले जुड़े बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी ली और मामले में पुनः जांच के लिए कार्रवाई शुरू की। वही इस मामले का संज्ञान लेते हुए बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव सतपाल ठुकराल ने भी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का संकल्प लिया। ठुकराल ने कहा कि ऊधम सिंह नगर पुलिस की भूमिका इस मामले में गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस तरह ऊधम सिंह नगर पुलिस ने एक मासूम बच्ची की मौत को गंभीरता से नहीं लिया, इससे लगता है कि भाजपा सरकार में हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि एक मासूम बच्ची की मौत को स्थानीय पुलिस ने जिस तरह आत्माहत्या करार दे दिया, उससे ऐसा लगता है कि पुलिस

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर में मनाया गया शिक्षक दिवस……..

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। ठुकराल ने कहा कि आलीशा केस मामले में न्याय दिलाने के लिए जमीनी स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार इस मामले को लेकर गंभीर है तो वहीं स्थानीय पुलिस अधिकारी इस मामले में गंभीर नजर नहीं आ रहें हैं। उन्होंने कहा कि आलीशा केस मामले को हाईकोर्ट तक ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में उधम सिंह नगर में अपराधों का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। पत्रकारों को देकर भड़क उठी एसपी सिटी बीते रोज जब आलीशा के परिजनों को एस पी सिटी ममता बोहरा ने मामले की जानकारी के लिए रम्पुरा पुलिस चौकी बुलाया तो उनके साथ वरिष्ठ पत्रकार एम सलीम खान और शादाब हुसैन सहित बसपा नेता एस पी ठुकराल, महिला अधिवक्ता,कामरेड शिशुपाल सिंह भी चौकी जा पहुंचे। पहले तो एस पी सिटी ने पीड़ित परिवार को अंदर बुलाया और वहां मौजूद अन्य लोगों को बाहर कर दिया। इसके बाद जब उन लोगों ने एस पी सिटी ममता बोहरा से मामले की अगली कार्रवाई की जानकारी ली तो एस पी सिटी भड़क उठी और उन्होंने पीड़ित परिवार को उनके खिलाफ कार्रवाई की धमकी दे डाली। वही उन्होंने वहां मौजूद लोगों को देखकर पीड़ित परिवार से कहा कि आपके साथ पावर फुल लोग मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने आपके मामले को हाईलेबल पहुंचा दिया है। इसके अलावा उन्होंने पीड़ित परिवार से मामले में पुनःउन बिंदुओं पर तहरीर मांगी जिन्हें संबंधित जांच अधिकारी ने छोड़ दिया था। इससे साफ जाहिर है कि पुलिस अब इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। जिसके बाद एस पी सिटी ममता बोहरा के इस रवैए से पुलिस के आला अधिकारियों को अवगत कराया गया है।

Leave a Reply