उत्तराखण्ड रुद्रपुर

रुस और यूक्रेन के संघर्ष के बाद आठ लाख करोड़ डूबा दिल्ली

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर-(एम् सलीम खान) रुस यूक्रेन के बीच युद्ध ने नया मोड़ उस समय ले लिया जब रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने सैन्य अभियान की घोषणा कर दी।इसका सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर भी हुआ और बृहस्पतिवार को बाजार खुलते के साथ ही धराशायी हो गया। कुछ मिनटों में ही करीब आठ लाख करोड़ रुपए से अधिक का नुक़सान हो गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद अनुसुया प्रसाद गौड़ की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की........

जिसके बाद निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है। बीते रोज कारोबारी सेशन में बीएई पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार कैंप 255,68 लाख करोड़ रुपए था, लेकिन गुरुवार को आई गिरावट के बाद 248,09 लाख करोड़ रुपए से नीचे आ गिरा।

यह भी पढ़ें 👉  परमिशन की आड़ में काट डाले सागौन के हरे भरे पेड़" विभाग ने शुरू की जांच".......

 

फिलहाल बीएसई का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 1800 अंक टूटकर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के सभी 30 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बाजार की नकारात्मक धारणा के बीच मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों को बड़ा झटका लगा है।

Leave a Reply