उत्तराखण्ड रुद्रपुर सियासत

निवर्तमान विधायक राजकुमार ठुकराल ने चुनाव हारने के बाद तोडी अपनी चुप्पी…

ख़बर शेयर करें -

चुनाव हारने के बाद बोलें पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल सभी ने मिलकर मेरे राजनीति भविष्य का किया वध

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) निवर्तमान विधायक राजकुमार ठुकराल ने चुनाव हारने के बाद अपनी चुप्पी तोडी है। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि 12 फरवरी तक उनकी जीत मुमकिन थीं, लेकिन उनकी समर्थन रैली में उमड़ी भीड़ देख कर उनके विरोधी दंग रह गए। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में लामबंद अपने विरोधियों पर अपने राजनीतिक वध की बात कही। ठुकराल ने कहा कि अभी उन्होंने कई आक्रमण व यातनाएं सहनी होगी। उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए तैयार है। अपनी करारी हार के कारणों पर कहा कि जनता ने उन पर पूरा भरोसा किया, और भरपूर स्नेह दिया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में दो बेटियों से दुष्कर्म, इंस्टाग्राम के बहाने दोस्ती कर बनाए शारीरिक संबंध……

 

शायद वह अपनी बात को सही से आम जनता तक नहीं पहुचा पाएं। किसी राजनीतिक दल में जाने की बात पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि उनकी विचारधारा भाजपा से मेल खाती है, लेकिन इस समय वह बात सोच भी नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में आगे कुछ भी संभव है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चुनाव से पहले अखाड़ा बना एमबीपीजी कॉलेज, छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.......

 

उन्होंने स्पष्ट किया कि मैं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में जाने की बात सोच भी नहीं सकता। उन्होंने विरोधियों को चेताते हुए कहा कि मैं डरपोक या कायर नहीं हूं, जनता के साथ हमेशा खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि ज्यादा सर्वसुलभ होना भी सही नहीं है। उन्होंने कहा वह विधायक रहने के दौरान सुबह से शाम तक जनता के बीच रहें। लेकिन शायद ज्यादा सर्वसुलभ होना भी सही नहीं है। जिसके कारण जनता ने उन्हें ठुकरा दिया।शहर की जनता मेरी सेवा भावना को समझ नहीं पाई।

Leave a Reply