विधानसभा पहुंचे सपा विधायक आज़म खां बोलें अखिलेश से खफा होने की कोई वजह नहीं मेरे पास
सपा विधायक बोले मुझे लखनऊ में आवास नहीं दिया गया में चुनकर आया हूं
लखनऊ-(एम सलीम खान) लखनऊ समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर विधायक मौ आजम खां जेल से रिहा होकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे, जहां विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिसके बाद सपा विधायक आज़म खां ने लंबे अरसे के बाद मीडिया से बातचीत की। आज़म खां ने अपने उसी पुराने अंदाज में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुश्किल वक्त में मैंने हिम्मत नहीं हारी हर मुसीबत का जमकर सामना किया।
जब उसने पूछा गया कि आज भी विधानसभा में उनकी कुर्सी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की बगल में पड़ी हुई है तो उन्होंने कहा कि यह सूचना भी मुझे आप लोगों से मिल रही है।जब उनसे पूछा गया कि क्या आज भी वह सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से खफा हैं तो उन्होंने साफ कहा कि मेरे पास उनसे खफा होने की कोई वजह नहीं है। आजम खां ने कहा कि मुझे लखनऊ में आवास नहीं दिया गया,
जबकि मुझे आवाम ने चुन कर यहा भेजा है। उन्होंने अपने पुराने अंदाज में कहा कि शायद मौजूदा सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ने की जहां तक बात है इस मसले पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन मेरी अखिलेश से कोई नाराजगी नहीं है। इस दौरान उनके साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म खां भी मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें