उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

एडवोकेट दिवाकर पांडे जी ने किया, महिला समिति के सदस्यों की संयुक्त बैठक……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- शैल सांस्कृतिक समिति (शैल परिषद) रुद्रपुर की कार्यकारिणी आजीवन सदस्य शैल महिला समिति के सदस्यों की संयुक्त बैठक श्री गोपाल सिंह पटवाल जी की अध्यक्षता में शैल भवन कार्यालय में संपन्न हुई बैठक का संचालन एडवोकेट दिवाकर पांडे जी ने किया। बैठक में उत्तरायणी महोत्सव 2024 जो कि दिनांक 13 जनवरी से 14 जनवरी 2024 तक शैल परिसर में आयोजित होना है के सफल आयोजन हेतु विचार विमर्श हुआ।

 

मेले के सफल आयोजन के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई। 13 जनवरी 2024 को सुविख्यात कलाकार जितेंद्र तुमक्याल, बिशन हरियाला, आशा नेगी ,सीमा विश्वकर्मा ,देव मथेला, हास्य कलाकार लच्छू पहाड़ी व अन्य कलाकारों द्वारा पर्वतीय संस्कृति पर आधारित मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत होने हैं, दिनांक 14 जनवरी 2024 को चयनित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाने हैं साथ ही व्याख्या जन जागृति संगीत एवं नाट्य एकेडमी खटीमा के कलाकारों द्वारा लोक संस्कृति पर आधारित प्रस्तुति दी जानी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

 

मेले के दोनों दिवसों पर पर्वतीय अंचल की प्रमुख पहचान छोलिया नृत्य की प्रस्तुति भी समाहित की गई है। बच्चा हेतु मेले में झूले की विशेष व्यवस्था की गई है इसके अलावा व्यापारिक स्टॉल पर्वतीय उत्पादन व पर्वतीय स्वादिष्ट व्यंजन भी मेला परिसर में उपलब्ध होंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की दिनांक 10 जनवरी 2024 को गांधी पार्क रूद्रपुर में आयोजित हो रहे सरस मेले के उद्घाटन हेतु मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी के आगमन के अवसर पर विभिन्न संस्कृतियों की प्रस्तुति होनी है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पीड़िता ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी न होने पर दी आत्मदाह की धमकी, कहा- 24 घंटे में करें गिरफ्तार

 

शैल परिषद के सैकड़ो कार्यकर्ता इस अवसर पर उत्तराखंड की पारंपरिक वेशभूषा धारण करते हुए उत्तराखंड की संस्कृति की झलक दिखाते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी का स्वागत करेंगे। बैठक में अध्यक्ष गोपाल सिंह पटवाल जी एवं महामंत्री एड0दिवाकर  पाण्डे के अलावा कोषाध्यक्ष डी0के0दनाई,राजेन्द्र बोरा,दिनेश बम, कीर्ति निधि शर्मा, हरीश दनाई,सतीश ध्यानी,मोहन उपाध्याय,नरेन्द्र

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन…….

 

रावत, महेश काण्डपाल,संजीव बुधौरी, जगदीश बिष्ट,डी0एस0मेहरा,भाष्कर जोशी,के0के0मिश्रा,मनोज जोशी, त्रिभुवन जोशी,हेम पन्त,दिवान सिह बिष्ट, कल्पना रावत,चंदा बम,मीनू जोशी, विनीत पांडे,किरन बोहरा,  गीता बिष्ट ,राधा बिष्ट ,नीलम काण्डपाल, कुमकुम उपाध्याय,ममता त्रिपाठी, सरिता उपाध्याय,हेमा पन्त आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply