उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

63 पाउच शराब सहित दो आरोपी को एडीटीएफ की टीम ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एडीटीएफ जनपद उधम सिंह नगर द्वारा थाना रुद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत नशे के विरुद्ध ऑपरेशन जारी ऑपरेशन  परवेज अली के निर्देशन  में एडीटीएफ उधम सिंह नगर इंचार्ज कमाल हसन व एडीटीएफ टीम  द्वारा कल दिनांक 02/02/22 को नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए

 

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी , में गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित........

थाना  रुद्रपुर ब्लॉक तिराहा के पास से 63 पाउच कच्ची शराब व तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना रुद्रपुर में मुक़दमा fir no 138/2022, धारा आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया व भूरारानी तिराहे के पास से 53 पाउच कच्ची शराब व तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल नं0 यूके 06 AX 9596 के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना रुद्रपुर में मुकदमा fir no. 139/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया! प्रभारी एडीटीएफ उधम सिंह नगर कमल हसन द्वारा बताया गया कि अवैध कार्य में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा!

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार में खेल महाकुंभ के चतुर्थ दिन हैंडबॉल की प्रतियोगिता……

नाम पता अभियुक्त :

1- हरपाल सिंह पुत्र प्रेम सिंह नि0ग्राम बिंदुखेड़ा थाना रुद्रपुर उम्र 26 वर्ष

2- लखविंदर सिंह लक्खा पुत्र संपूर्ण सिंह निवासी ग्राम बिंदुखेड़ा थाना रुद्रपुर उम्र 49 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुखद) यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बच्ची को रौदा......

पुलिस टीम:-

1:- कमाल हसन प्रभारी, एडीटीएफ उधम सिंह नगर

2: कानि0आसिफ़ हुसैन

3: कानि0 दीपक कठेत

4: कानि0 विनोद कन्याल

5: कानि0 जरनैल सिंह शामिल हैं।

Leave a Reply