रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) विश्वविख्यात जिम काब्रेट पार्क की सीमा से सटे नेशनल हाईवे पर पार्क के एक बाघ ने एक राहगीर को मौत के घाट उतार कर अपना निवाला बना दिया। पुलिस और पार्क कर्मियों ने काफी खोजबीन के बाद जंगल से मृतक का क्षत विक्षित शव बरामद हुआ। बाघने मृतक का लगभग पूरा शरीर खाये जाने के कारण मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। काब्रेट पार्क के सर्पदुली रेन्ज के जंगल मे हाईवे से गुजर रहे एक सैलानी ने एक खूंखार बाघ को एक व्यक्ति को मुंह मे दबा कर घसीटते हुए काब्रेट पार्क के जंगल मे ले जाते हुए देखा। सैलानी ने तत्काल इसकी सूचना पार्क कर्मियों को दी।
सूचना मिलते ही पार्क व पुलिस के जवान कोतवाल अरुण सैनी के साथ मौके पर पहुंचे। काफी खोजबीन के बाद उन्हें म्रतक का एक पैर और और शरीर के कुछ अवशेष बरामद हुए। इसके साथ-साथ अलग-अलग स्थान पर मृतक के जूते कपडे और बनियान भी बरामद हुई। मृतक का लगभग पूरा शरीर बाघ ने भक्षण किए जाने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।
काब्रेट पार्क के निदेशक राहुल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बाघ पार्क से सटे हाईवे से एक व्यक्ति को घसीट कर ले गया और बाघ ने उसे हलाक कर दिया। उन्होने कहा कि मृतक विक्षिप्त सा था और उस क्षेत्र मे काफी दिनों से घूम रहा था। बाघ के मुंह मे आदम रक्त का स्वाद लग जाने से बाघ के आदमखोर होने की प्रबल संभावना है।
इसलिए रात में उस क्षेत्र मे गुजरने वाले पैदल और दोपहिया वाहन चालकों के लिए खतरा बढ़ गया है। पार्क के वॉडन आर के तिवारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर क्षेत्रवासियों को अलर्ट कर दिया गया है। क्षेत्र मे हाईवे पर सुरक्षा कर्मियों की गश्त बढा दी गई हैं। रात के समय उस क्षेत्र मे पैदल जाने वालों पर पाबंदी लगा दी गई हैं। बहरहाल इस घटना से क्षेत्र मे भय और दहशत व्याप्त हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें