मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) अध्यापक सतेन्द्र और आलीशा केस मामले को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन) रुद्रपुर बहुजन छात्र संगठन और मूलनिवासी संघ संयुक्त रुप से रुद्रपुर शहर के अंबेडकर पार्क से जिला मुख्यालय तक पैदल विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा पर अध्यापक सतेन्द्र कुमार को झूठे मुकदमों में फंसाने का आरोप लगाते हुए,
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा एक अध्यापक विकास कार्यों की मांग करने पर उनके तहत एक षड्यंत्र रच कर उन्हें झूठे मुकदमों में फसा दिया गया। वही सितारगंज कोतवाली में तैनात एक दरोगा पर आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के दबाव में काम कर रहे दरोगा ने अध्यापक सतेन्द्र कुमार को झूठे मुकदमों में जेल भेज दिया,
, और उनके साथ मारपीट की उन्होंने आरोपी दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग उठाई। इसके अलावा उन्होंने रुद्रपुर के आलीशा केस मामले के आरोपी को कड़ी सजा दी जाने की मांग उठाई।इस दौरान उन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन विरोधी नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।इस दौरान जिलाध्यक्ष नीशा सिंह, युवा छात्र नेता नाजिश मंसूरी, मनोज कुमार, सतेन्द्र कुमार, बसपा नेता डॉ वकील अहमद मंसूरी, अरविंद कुमार, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। वही उपजिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि उनका ज्ञापन शासन स्तर पर प्रेषित कर दिया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें