उत्तराखण्ड रुद्रपुर

उत्तराखंड में जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर विधानसभा सीट से नंदलाल प्रसाद को उतारा मैदान में

 रुद्रपुर-(एम सलीम खान) आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों को चुनावी रण में उतार दिया है। वही रुद्रपुर विधानसभा सीट से आप महानगर अध्यक्ष नंदलाल प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा गया है। पहली बार उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने अपनी किस्मत आजमाने का प्रयास किया है। लेकिन उत्तराखंड की विरासत की बात करें तो यहां कांग्रेस और भाजपा ही सत्ता पर कब्जा करने में सफल रही है।

 

राज्य में हुए विधानसभा चुनावों का नतीजा उठाकर देखें तो इन राष्ट्रीय दलों ने यहां सत्ता पर कब्जा करने में सफलता हासिल की है। राज्य गठन के बाद भाजपा को उत्तराखंड में सबसे पहले सरकार बनाने का अवसर प्राप्त हुआ था। उस समय राज्य के सबसे पहले मुख्यमंत्री के रूप में नित्यानंद स्वामी ने यहा सत्ता की कुर्सी संभाली थी। उनके बाद भगत सिंह कोश्यारी को मुख्यमंत्री बनाया गया था। विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद यहां सरकार बनाने का अवसर कांग्रेस को मिला था। वही विकास पुरुष के नाम से जानें वाले स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी को कांग्रेस ने उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया था।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने कस्बा श्रीनगर में आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल करने एवं सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करने हेतु निकाला फ्लैग मार्च......

 

स्वर्गीय तिवारी ने पूरे पांच साल तक सत्ता चलाईं। वही साल 2022 के विधानसभा चुनावों में दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी उत्तराखंड में आप की ताल ठोक दी। जिसके बाद केजरीवाल सहित दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ताबड़तोड़ उत्तराखंड के दौरे कर यहा की जनता को दिल्ली की तर्ज पर सुविधाएं देने की बात कही। वही नामांकन के अंतिम दिन रुद्रपुर विधानसभा सीट से आप ने अपने किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की जिससे आप नेताओं में बेचेनी का आलम रहा। अंतिम दौर में आम आदमी पार्टी ने सूची जारी कर रुद्रपुर विधानसभा सीट से आप महानगर अध्यक्ष नंदलाल प्रसाद को यहां से टिकट दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पेयजल संकट पर जल संस्थान के ईई को घेरा.....

 

जिसके बाद अनन फनन में आप उम्मीदवार नंदलाल प्रसाद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। आपकों बता दें कि नंदलाल प्रसाद इससे पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार थे। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर रुद्रपुर नगर निगम का मेयर का चुनाव लड़ा। लेकिन भाजपा के उम्मीदवार रामपाल सिंह ने यहां अपनी जीत दर्ज कराई, और कांग्रेस उम्मीदवार नंदलाल प्रसाद को हार का मुंह देखना पड़ा। जिसके बाद नंदलाल प्रसाद ने मंहगाई, बेरोजगारी, महिला उत्पीडन जैसे बड़े मुद्दों को आंदोलन शुरू किए। वही अचानक उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़ कर आप की झाड़ू थाम ली। वही इस बार विधानसभा चुनावों में नंदलाल प्रसाद रुद्रपुर सीट से अपना नसीब आजमाने में जुटे हैं। नंदलाल का राजनीतिक इतिहास तो उज्जवल है। लेकिन जनता का क्या फैसला है,यह तो समय ही बताएगा।

Leave a Reply