उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

डी०एस०बी० परिसर कुमाऊँ विश्वविद्यालय संगीत कार्यक्रम श्रृंखला में किया जा रहा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन…..

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- डी०एस०बी० परिसर कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल के संगीत विभाग द्वारा “भारतीय शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम श्रृंखला” के “द्वितीय अध्याय” में दिनांक 19 एवं 20 अक्तूबर 2023 को “तबला” वाद्य पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। संगीत विभाग, डी०एस०बी० परिसर के विभागाध्यक्ष डॉ० गगनदीप होठी ने बताया

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की जमानत पर हाईकोर्ट से बड़ी ख़बर........

कि इस दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संगीत के विद्यार्थियों को “तबला वादन की बारीकियों” को विस्तृत रूप से समझाने हेतु किया जा रहा है। इस कार्यशाला का संचालन संगीत विभाग, डी०एस०बी० परिसर के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ० विजय कृष्ण द्वारा किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन…….

 

इस कार्यशाला के माध्यम से “तबले” के साथ-साथ “गायन” एवं “सितार” के विद्यार्थी भी अत्यधिक लाभान्वित होंगे। इस कार्यशाला में डी०एस०बी० परिसर के छात्रों के अतिरिक्त बाहर के विद्यार्थी भी प्रतिभाग कर सकेंगे जिसके हेतु उनके द्वारा संगीत विभाग के कार्यालय में पंजीकरण कराना आवश्यक होगा।

Leave a Reply