उत्तराखण्ड ज़रा हटके

मंगलम सामाजिक एवम सांस्कृतिक संस्था झंडिचौड़ के तत्वाधान में द्विदिवसीय झंडिचौड़ शरदोत्सव का आयोजन किया गया…..

ख़बर शेयर करें -

झंडिचौड़- मंगलम सामाजिक एवम सांस्कृतिक संस्था झंडिचौड़ के तत्वाधान में द्विदिवसीय झंडिचौड़ शरदोत्सव का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी सुरेन्द्र लाल आर्य ‘सर्वोदयी पुरूष’, निवर्तमान पार्षद सुखपाल शाह, रामेश्वरी देवी, मीना बछवान, इंदू नौटियाल, धीरजधर बछवान, पूर्व प्रधान राम सिंह आदि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर समाजसेवा हेतु राष्ट्रीय ,

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस भर्ती में महिलाओं के अधिकारों पर हनन बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन पुतला दहन …..

अंतराष्ट्रीय सम्मानों से सम्माननित सुरेन्द्र लाल आर्य ‘सर्वोदयी पुरूष’ को संस्था के पदाधिकारियों द्वारा मंगलम सम्मान से सम्माननित किया गया । पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री पूरण सिंह रावत  व समाजसेविका रंजना रावत ने कहा कि आर्य जी ने अपना जीवन दीन दुखियों की सेवा में समर्पित किया हुआ है, यही ईश्वर की सच्ची पूजा है

यह भी पढ़ें 👉  ‘रेजांग ला के पहले लोकोमोटिव का शुभारंभ‘‘

 

इस अवसर पर मंगलम संस्था के अध्यक्ष उमेश रावत, निवर्तमान पार्षद अमित रावत, भारतभूषण शाह, राकेश  शाह, महाबीर सिंह ‘रमन’, प्रकाश चन्द्र टमटा व मोहन सिंह आदि उपस्थिति थे । सखपाल शाह (निवर्तमान पार्षद)

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव में बचा कुछ ही समय शेष, हर कोई ठोक रहा अपनी दावेदारी……

अध्यक्ष

श्री विश्वकर्मा उत्थान समिति

झंडिचौड़

Leave a Reply