मसूरी देहरादून मार्ग पर कोलूखेत के समीप सरिये से लदा ट्रक पलटा
गनीमत रही अनियंत्रित होकर पलटे ट्रक दुर्घटना में नही हुई कोई जनहानि
रात्री का समय होने के कारण नही हुई कोई बड़ी दुघर्टना
स्थानीय लोगों ने बताया तीखा मोड़ होने के कारण हो जाती है एसी घटनाएँ
देहरादून-(गुलिस्ता खान) देहरादून की ओर से मसूरी होते हुए उत्तरकाशी जा रहा एक सरियों से लदा ट्रक कोल्हूखेत के समीप मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया लेकिन इसमें किसी को चोट नहीं आयी
देहरादून से मसूरी होकर उत्तरकाशी जा रहा सरियों से भरा ट्रक नंबर यूके 07 सीए 4476 कोल्हूखेत मोड़ के पास गत मध्य रात्रि को अनियंत्रित होकर पलट गया यह तो अच्छा था कि दिन की बात नहीं थी वरना बड़ी घटना हो सकती थी
पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक राहुल व परिचालक दीपक रात को ही ट्रक छोंड कर चले गये बताया गया कि ट्रक स्वामी राजेश पुत्र हरक सिहं निवासी पुरूकुल गांव राजपुर देहरादून है जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई है स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मोड़ पर अधितर वाहन पलटते रहते हैं क्योंकि यह तीखा मोड़ है जिसमें लोड ट्रक झोक खाकर पलट जाते हैं

