उत्तराखण्ड ज़रा हटके श्रीनगर

बीजीआर कैंपस पौड़ी में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन…….

ख़बर शेयर करें -

श्रीनगर- गढ़वाल विश्वविद्यालय के बीजीआर कैंपस पौड़ी गढ़वाल में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।आयोजकर्ता अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के द्वारा संचालित कार्यक्रम सराहनीय रहा। तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला में बीजीआर कैंपस के निर्देशक डॉक्टर प्रभाकर बडोनी ने अपने संबोधन में कहा है कि बच्चों के लिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा संचालित कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय हैं। साथ ही सभी शिक्षकों आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके अथक प्रयासों से अंतिम छोड़ तक शिक्षा प्रभावशाली बन रही है।

 

यह भी पढ़ें 👉   वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई" अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े…….

उन्होंने कहा कि यदि शिक्षा मजबूत होगी तो देश का हर नागरिक खुशहाल होगा। बडोनी जी ने सभी से आग्रह किया कि आनंद सिंह पंवार द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किया जा रहा है, जो कि जनहित में है। तथा अन्य शिक्षक भी बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि यदि प्रकृति संरक्षित रहेगी तो सभी को जीवन जीने में आसानी होगी और यदि पर्यावरण को संरक्षण ना किया जाए तो प्रत्येक जीव धारी के लिए संकट की घड़ियां उत्पन्न हो जाएंगी। इस अवसर पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के मुख्य संचालक शिक्षक श्रीनगर से प्रदीप अन्थवाल के द्वारा प्राथमिक शिक्षक संगठन विकासखंड खिरसू पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक माल्टे का पेड़ डिग्री कॉलेज के प्रांगण में लगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सागौन के वृक्ष काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों में फायरिंग, दो वन कर्मी घायल……

 

मुख्य अतिथि निर्देशक डॉक्टर प्रभाकर बडोनी ने सभी लोगों को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद दिया।इस अवसर पर विभिन्न विकास खण्डों से आए हुए शिक्षिका एवं शिक्षक भाइयों ने भी प्रशिक्षण का भरपूर आनंद लिया और धरती को बचाने के लिए अधिक से अधिक फलदार चारा पत्ती तथा औषधीय पौधे लगाने की प्रतिज्ञा की। इस अवसर पर विकासखंड खिरसू की अध्यक्षा रेखा नेगी, उप मंत्री संजय संजय कठैत, कोषाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, रेनू भट्ट, कुसुम काला, अरुणा चमोली, संपूर्णानंद जुयाल, विमास बरथवाल, गणेश बलूनी, प्रदीप अन्थवाल, श्वेता कठैत, विलेश्वर सिंह, कृपाल सिंह रावत, मीना बिष्ट आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply