उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

एसटीएफ टीम ने तराई केन्द्रीय वन प्रभाग की टीम के साथ की संयुक्त कार्रवाई

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) यहां वन जीव तस्कर को गिरफ्तार करने में एसटीएफ और वन विभाग की टीम ने बड़ी सफलता हासिल प्राप्त की है। कुमाऊं की एस टी एफ टीम ने तराई वन प्रभाग की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ एस एस पी अंजय सिंह ने बताया कि एस टी एफ को सूचना मिली कि एक वन्य जीव तस्कर पैंगोलिन को गूलरभोज क्षेत्र के जंगल से पकड़ कर महतोष मोड़ के पास बेचने की फिराक में हैं।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में बड़ी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी मां बाल सुंदरी देवी जी की ध्वजा यात्रा…….

 

वन विभाग की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए टीम ने महतोष मोड़ से एक संदिग्ध व्यक्ति को धर दबोच लिया। टीम ने उसके पास से 34 किलोग्राम का पैंगोलिन बरामद किया है। पूछताछ में उसने अपना नाम सिलबाती थाना नानकमत्ता निवासी सुखविंदर सिंह बताया। दो साल पूर्व भी पकड़े गए थे पैंगोलिन के साथ तस्कर साल 2019 में भी पैंगोलिन वन्य जीवों के साथ तस्करों को पकड़ा गया था।एस टी एफ के मुताबिक दो साल पहले पैंगोलिन तस्करी के दो मामलों में सात वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  शहर के नामी स्कूल में असम के छात्र से रैगिंग और यौन उत्पीड़न, हॉस्टल में की गई मारपीट से मचा बवाल.....

 

कारवाई में आरक्षी किशोर कुमार और महेंद्र गिरी की विशेष भूमिका रही थी। साल के जंगलों में पाया जाता है यह जीव तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के डीएफओ चन्द्रशेखर जोशी ने बताया कि वन विभाग तथा एस टी एफ द्वारा बरामद किया गया जीव पैंगोलिन दुर्लभ प्रजाति का शेड्यूल वन श्रेणी का जीव है। शेड्यूल वन में टाइगर,शेर,हाथी आदि जीवों को रखा जाता है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में पैंगोलिन मुख्य रूप से साल के जंगलों में पाया जाता है।

Leave a Reply