उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

नगर के जानेमाने ई, एन, टी,चिकित्सक से मांगी करोड़ो की फिरौती, रकम चुकता ना करने पर बेटे के अपरहण की दी धमकी।

ख़बर शेयर करें -

हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर वैभव कुच्छल को  आयाधमकी भरा फोन-पढ़े पूरी खबर

हल्द्वानी-(आरिश सिद्दीकी) हल्द्वानी,जी, हां रामपुर रोड स्थित गर्व डायग्नोस्टिक सेंटर एंड हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर वैभव कुच्छल को  आया धमकी भरा फोन। फोन में उनसे तीन करोड़ की रंगदारी मांगी गई है, न देने पर बच्चे के अपहरण की धमकी दी गई है।

 

तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गर्व डायग्नोस्टिक सेंटर एंड हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर वैभव कुच्छल ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती शाम उन्हें एक सख्श का फोन आया। फोन करने वाले सख्श ने पहले तो बच्चे की आवाज में बात की। फिर एकाएक वह तीन करोड़ की डिमांड करने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  मासूम बच्चे को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल, मुकद्दमा दर्ज, देंखे वीडियो..

 

रकम न देने पर अपहरण की दी धमकी….

रकम न देने पर फोन करने वाले सख्श ने उनके बच्चे के अपहरण की धमकी दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। सुरक्षा की दृष्टि से गर्व डायग्नोस्टिक सेंटर एंड हॉस्पिटल के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क सुरक्षा हेतु है मुस्तैद,जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाकर सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने का अभियान जारी……

 

धमकी भरे फोन के बाद अस्पताल के चिकित्सकों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट से मुलाकात की और पूरे मामले से अवगत कराया। एसएसपी ने पीडि़त चिकित्सक से जानकारी ली। एसएसपी का कहना है कि इस मामले में जेलों में बंद कुख्यात अपराधियों की हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है। साथ ही नए गिरोहों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। कहा कि अपराधी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Leave a Reply