उत्तराखण्ड काशीपुर क्राइम

अवैध असलहे के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही, तीन अवैध तमंचों सहित एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

ख़बर शेयर करें -

 काशीपुर-(एम् सलीम खान) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर अवैध शस्त्र/मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर चंद्रमोहन सिंह व  क्षेत्राधिकारी काशीपुर वीर सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना कुण्डा प्रदीप नेगी के नेतृत्व में शनिवार को समय 21.40 बजे थाना कुण्डा पुलिस द्वारा बैलजुडी तिराहा पर अभियुक्त मौसिम खान पुत्र जरीफ खान ,निवासी ग्राम नरपत नगर ,थाना स्वार ,

 

यह भी पढ़ें 👉  ध्वजपूजन के साथ विधिवत श्री रामलीला  की लालकुआं में रिहर्सल हुई शुरू……

जिला रामपुर उत्तर प्रदेश , उम्र 23 वर्ष को 03 तमन्चे 315 बोर, 13 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02  खोखा कारतूस 315 बोर मय मो0 सा0 हीरो होण्डा पैसन प्रो रजि० नं० – UK19A- 5437 के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना कुंडा पर FIR NO. 102/2022 U/S 3/25 A. Act. एक्ट बनाम मौसिम खान उपरोक्त पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सस्ते में सामान देने से मना करने पर चाकू से हमला, नुमाइश में हुआ विवाद, दुकानदार घायल........

नाम पता अभियुक्त –

मौसिम खान पुत्र जरीफ खान निवासी ग्राम नरपत नगर थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष

बरामद माल

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पत्नी और नवजात की मौत के सदमे में जहर खाकर दे दी जान, शोक में डूबा परिवार.....

1-03 अदद तमन्चे 315 बोर,

2- 13 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

3-02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर मय

4-मो0 सा0 हीरो होण्डा पैसन-प्रो रजि० नं० – UK19A-5437

Leave a Reply