उत्तरप्रदेश देश-विदेश सियासत

राहुल से ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेसी नाराज, प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन….

ख़बर शेयर करें -

 ठाकुरद्वारा-कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी की जांच को लेकर कांग्रेसी नाराज हैं। वे केंद्र की मोदी सरकार पर अपने नेता को परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं मंगलवार को नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव मार्केट में प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।

 

नगर अध्यक्ष सादिक सिद्दीकी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने राजीव मार्केट में एकत्र हुए जिसमे नगर अध्यक्ष सादिक सिद्दीकी ने कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार हमारे नेता राहुल गांधी को ईडी का समन भेजकर प्रताड़ित करने का काम कर रही है कांग्रेसी डरने वाले नहीं हैं। सरकार के खिलाफ हम सड़क पर उतरने का काम करेंगे । इस केस को पहले बंद कर दिया था।

 

अचानक उसे प्रधानमंत्री मोदी के इशारे पर जनता का ध्यान महंगाई, बेरोजगारी से हटाने के लिए कर रही है। सरकार के खिलाफ आम जनता की आवाज कांग्रेसी नेता राहुल गांधी उठा रहे हैं उनकी आवाज दबाने के लिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। हम गांधीवादी लोग हैं किसी की धमकी से ना डरे हैं ना डरेंगे ना झुकेंगे वही नगर की समस्याओं को लेकर भी उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ओर नगर की समस्याओं से अगवत कराया गया जिसमे 10 सूत्रय मागों को अगवत कराया गया है जिसें

 

1 नगर में सफ़ाई व्यवस्था सुचारू रूप से किऐ जाने
2 नगर में नाले नालियों की सफाई की जाने की मांग की
3 नगर में पेयजल आपूर्ति दूषित मिल रही है उसे समान्य की जाए
4 अतिक्रमण में भेदभाव कराया जा रहा है उसमें भेदभाव न कराया जाय
5 जजर्र विधुत तारो को बदलवाया जाए
6 नगर में पुलिस गश्त मुख्य मार्गों के अतिरिक्त गली मोहल्ले में भी कराया जाए
7 नगर में अन्य स्थानों पर जुआ खेला जाता है जैसे कब्रिस्तान , श्मशान घाट ,ताली , मार्ग वे अन्य उसे पुलिस द्वारा रोका जाए
8 नगर में नशे स्मेक आदि का कारोबार बड़े तेज़ी से बढ़ रहा है जिसमे युवाओं की जिन्दगी से खिड़बाड किया जा रहा है वही नगर में नशे के कारण चोरी जैसी घटना बढ़ रही है वे वाहन चोरी की घटना बाद रही है पुलिस प्रशासन द्वारा रोका जाये
9 तिकोनिया पार्क के पास शौचालय बनवाया जाय जिसके चलते यात्रियों को इसका फायदा पहुचे ओर तिकोनिया पार्क के आसपास अतिक्रमण को भी हटाया जाने की माग की

नगर अध्यक्ष सादिक सिद्दीकी , ब्लॉक अध्यक्ष वसीम अहमद संजीव सिंघल , शरीफ आजाद जाहिद हुसेन डॉ बाबू हुसैन ,समीम चोधरी , मोईन , यामीन क़ुरैशी , इकराम हाजी मुस्तकीम , यासीन क़ुरैशी , रशीद अहमद जाखिर अहमद इफ्तेखार क़ुरैशी ,आमिर हुसैन ,रईस अहदम मोहम्मद ज़ाहिद , लियाकत , मोहम्मद दीन , शमशेर सहित अन्य कॉंग्रेसजन मौजूद रहै

 

Leave a Reply