गंगापुर रोड अवैध अतिक्रमण हटाने और जाम से मुक्ति दिलाने की मांग
रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) गंगापुर निवासियों ने अतिक्रमण और जाम से मुक्ति दिलाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा। डीएम की गैरमौजूदगी में ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया। स्थानीय निवासियों ने इस ज्ञापन में कहा कि किच्छा बाईपास रोड रुद्रपुर से फुलसुगी गंगापुर को जाने वाली सड़क पर बेतहाशा यातायात का दबाव बढ़ गया है। जिसके कारण पूरी सड़क पर अव्यवस्था बनी रहती है।इस सड़क पर राहगीर जाम में घंटों तक फंसे रहते हैं। जिसके कारण बडी दुर्घटना का डर लगा रहता है।जाम की वजह से वहां से गुजर रहे लोगों में आपसी विवाद भी होता रहता है।
जिसकी वजह से कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। वही जाम की वजह से दमकल वाहनों और एंबुलेंस को घौर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन में कहा कि इस सड़क पर सौ से अधिक आवासीय कालोनिया है। जिनमें हजारों परिवार रहते हैं। वही इसी रोड़ पर पांच से अधिक शिक्षण संस्थान भी संचालित है।इसी रोड से छुट्टी के बाद छात्र छात्राओं का आना जाना होता है। इसके अलावा सिडकुल आने जाने वाले कर्मचारी भी इसी सड़क से गुजरते हैं।
जिसके कारण इस रोड पर यातायात अधिक रहता है। उन्होंने मांग की इन सभी परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए गंगापुर रोड से अतिक्रमण हटाया जाए, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करने से निजात मिले। संबंधित अधिकारी ने ज्ञापन पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।इस दौरान नारायण सिंह बिष्ट,अजय कुमार अनेजा, मुकेश भटनागर सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें