उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

सीडीओ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक……

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर-(एम् सलीम खान) मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कलक्टेट सभागार में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुऐ कहा कि जनपद में समस्त व्यवसायिक वाहनों में स्पीड गर्वनर लगाना सुनश्चित करें, और जिस वाहन में स्पीड गर्वनर नही लगा हो उस पर आवश्यक रूप से वैधानिक कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि दुद्र्यटनाओं की रोकथाम एवं नियन्त्रण हेतु पुलिस विभाग/परिवहन विभाग द्वारा निरन्तर प्रवर्तन कार्यवाही की जाऐ।

 

उन्होने कहा कि भार वाहन में सवारी बैठाना, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग, ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार, रेड लाईट जम्पिंग, नशे में वाहन चलाना आदि नियमों पर लापरवाही बरतने वाले लोगो पर वैधानिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि व्यवसायिक वाहनों एवं अन्य वाहनों में पंजीयन/फिटनेस के समय रिफ्लेक्टर टेप लगाना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि पैच वर्कों के माध्यम से सड़को के गड्ढों को भरने का कार्य शीघ्रता से किया जाऐ। उन्होने नगर निकायों द्वारा आन्तरिक मार्गों में लाईटों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाऐं। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन करते समय चालक व स्वामी का सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाऐ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

 

उन्होने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी ई-रिक्शा के रूटों को निर्धारित करें। उन्होने कहा कि प्रत्येक रूट के अनुसार ई-रिक्शा पर निर्धारित रंग की पट्टी लगाना सुनिश्चित करें ताकि उनके पट्टी के रंग के आधार पर ई-रिक्शा के रूट की पहचान किया जा सके। उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी के ई-रिक्शा चालक द्वारा नियमों का उल्लघंन किया जाऐ तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही अनिवार्य रूप से की जाऐ। सीडीओ ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश देते हुऐ कहा कि जिन स्थानों पर अतिक्रमण पूर्व मे हटाया जा चुका है वहां पुनः अतिक्रमण न हो और भविष्य में अधिकारी ध्यान रखें की अतिक्रमण होने किसी भी दशा में होने न दिया जाऐ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाइक सवार बदमाशों ने छीनी महिला की चेन, कोतवाली से 200 मीटर दूर घटना को दिया अंजाम.....

 

उन्होने कहा कि रेलवे क्रासिंग पर जेब्रा क्रासिंग व दुर्घटनाग्रस्त स्थलों पर गति अवरोधक अनिवार्य रूप से बनाई जाये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हाईवे पर आवश्यकतानुसार निर्धारित स्थानों पर स्पीड लिमिट का सन्देश लगाना सुनिश्चित करें और नियमों का उल्लघंन करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाये। एआरटीओ ने बताया कि पुलिस विभाग व परिवहन विभाग द्वारा जनपद में जनवरी 2021 से दिसम्बर 2021 तक मोबाईल फोन का प्रयोग करते हुये वाहन चलाने पर 1717 चालान किये गये, ओवर स्पीडिंग में 5370, भार वाहन में ओवर लोडिंग 2104, भार वाहन में यात्री ले जाने पर 155, नशे की हालत में वाहन संचालित 88, बिना हेल्मेट के वाहन संचालन 11594, बिना सीट बेल्ट के वाहन संचालन 3744, बिना रिफ्लेक्टर के वाहन संचालन 5376, ओवन साईज/ओवर हाईट बॉडी के 464 चालान किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य करें- जिलाधिकारी……

 

इस अवसर पर ओसी कलक्टेट मनीष बिष्ट, सीएमओ डाॅ0 सुनीता चुफाल रतूड़ी, उप जिलाधिकारी प्रत्युष सिंह, कौस्तुभ मिश्रा, एआरटीओ वीके सिंह, अशीत कुमार झा, पीडी एनएचआई योगेन्द्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी ऐके सिंह, आरएम सिडकुल कमल किशोर, ईई पीडब्लूडी मोहन चन्द्र पलड़िया, विनोद प्रसाद डोबरियाल, एसई पीडब्लूड एमपी रावल, ईओ प्रियंका आर्या, सरोज गौतम, सुभाष कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply