उत्तराखण्ड ज़रा हटके पोड़ी

पुलिस द्वारा समाज में आपसी भाई चारा बढ़ाने हेतु सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी ‘पीस कमेटी’ की बैठक……

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा थाना श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत आपसी सौहार्द हिन्दु, मुस्लिम एकता व भाईचारा कायम रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में आज दिनाँक 31.08.2024 को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली श्री लोकेन्द्र बहुगुणा द्वारा कोतवाली परिसर में थाना क्षेत्र के सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ मीटिंग आयोजित की गयी

 

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करते हुए पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रदेश मंत्री शीतल जोशी ने प्रदेश की राजनीति पर चर्चा की…….

जिसमें थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों से आपसी सौहार्द हिन्दु, मुस्लिम एकता व भाईचारा कायम रखने व किसी वर्ग/समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले वक्तव्य न देने का अनुरोध किया गया। पीस कमेटी में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सुझाव दिए गए की पुलिस द्वारा पूर्व की भांति समय-समय पर किराएदारों के सत्यापन अभियान चलाए, शहर में प्रवेश करने वाले लोडिंग वाहनों (ट्रक, पिकअप आदि) की भी चैकिंग की जाए और सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग की जाय।

यह भी पढ़ें 👉  कर्मचारियों की मांगों को लेकर स्वास्थ्य सचिव से मिली रीजनल पार्टी

 

जिस पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि पुलिस द्वारा जनपद स्तर लगातार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है और जनपद में स्थापित चैक पोस्टों पर सघन चैकिंग भी लगातर जारी है साथ ही बताया कि सोशल मीडिया पर कोई भी गलत टिप्पणी करता है तो उस पर अपनी प्रतिक्रिया न देकर उसकी सूचना तत्काल थाने पर देने हेतु प्रेरित किया गया। फिर भी दिये गये सुझावों के अनुसार पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही लगातार की जायेगी व पीस कमेठी के सभी सुझावों पर निकट भविष्य में अनुपालन किये जाने पर सभी द्वारा सहमति व्यक्त की गयी।

Leave a Reply