Uncategorized उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामनगर

स्वागत समारोह का किया गया भव्य आयोजन,लेखपाल का खुशी में छलका दर्द….

ख़बर शेयर करें -

 

 

स्वागत समारोह का किया गया भव्य आयोजन,लेखपाल का खुशी में छलका दर्द….

स्वागत समारोह कार्यक्रम में महामंत्री तारा चंद्र घिड़ियाल का फुट पड़ा दर्द…..

रामनगर-आपको बता दे कुछ दिन पूर्व सम्पन्न हुए उत्तराखंड लेखपाल संघ के चुनाव में महामंत्री के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए तारा चंद घिड़ियाल का स्वागत समारोह का भव्य आयोजन रामनगर में किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार विपिन कुमार पन्त उपस्थित रहे कार्यक्रम के आयोजन में उपस्थित लेखपालों और रामनगर अधिवक्ताओं ने संबोधित करते हुए उत्तराखंड लेखपाल संघ के नवनियुक्त निर्वाचित महामंत्री तारा चंद्र घिड़ियाल को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि

यह भी पढ़ें 👉  लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य करें- जिलाधिकारी……

 

तारा चंद्र घिड़ियाल रामनगर का गौरव हैं और हमेशा ही अपने पेशे से हटकर भी गरीब और असहाय जनता की आगे आकर सेवा करते हैं। कोरोना काल मे भी आम जनता को अपने स्तर से अनेको सुविधाएं उपलब्ध कराई थी स्वागत समारोह कार्यक्रम में शामिल अपने साथियों को संबोधित करते हुए महामंत्री तारा चंद्र घिड़ियाल का दर्द फुट पड़ा तारा चंद ने कहा कि लेखपालों को एक भी छुट्टी नही मिलती हैं। रात को खनन माफियाओं पर छापेमारी करते हैं दिन में तहसीलों में काम करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

 

लगभग हर विभाग में रैंकर परीक्षा होती है लेकिन लेखपालों की रैंकर परीक्षा नही होती हैं। आज के आधुनिक युग मे भी लेखपालों के पास पूरे संसाधन नही है एक लेखपाल को कई लेखपालों का कार्य करना पड़ता हैं। मुझे उन्नीस साल हो गए है।

यह भी पढ़ें 👉  शहर के नामी स्कूल में असम के छात्र से रैगिंग और यौन उत्पीड़न, हॉस्टल में की गई मारपीट से मचा बवाल.....

 

एक भी पद उन्नति नही हुई हैं। चुनाव से पहले हमने जो घोषणा पत्र जारी किया हैं। उसके लिए हम आगे लड़ाई लड़ेंगे ओर लेखपालों की जो सीमित कार्य हड़ताल चल रही हैं उसको भी सीमित समय के लिए समाप्त करेगे और आगे की रणनीति बनायेगे।

Leave a Reply