उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

कोटद्वार में सिद्ध बाबा वेडिंग प्वाइंट लुथापुर कलालघाटी में आक्रोश रैली के संदर्भ में आयोजित की गई एक आमसभा…..

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार गढ़वाल उत्तराखंड के तत्वाधान में सिद्ध बाबा वेडिंग प्वाइंट लुथापुर कलालघाटी में 11 दिसंबर 2023 को प्रस्तावित आक्रोश रैली के संदर्भ में एक आमसभा आयोजित की गई,बैठक में समस्त कोटद्वार क्षेत्र से जुड़े प्रबुद्ध नागरिकों ने हिस्सा लिया,जिस पर समस्त वक्ताओं ने चिल्लरखाल लालढांग मोटर मार्ग को येलीवेटेड बनाने टूटे हुए मालन पुल को तुरंत प्रभाव से बनाने और मेडिकल कालेज पर त्वरित कार्रवाई अमल में लाने हेतु वक्ताओं के द्वारा जोर दिया गया,सभा का आयोजन पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार के द्वारा किया गया,

 

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी , में गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित........

सभा का संचालन पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार के महासचिव मदन सिंह नेगी द्वारा किया गया। वक्ताओं में, आज की सभा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पंत, समिति के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत,महासचिव मदन सिंह नेगी,उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत,उपाध्यक्ष सुभाष कुकरेती,सुरक्षा प्रभारी गोपाल सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट, संयोजक दौलत सिंह रावत,प्रमोद रावत ,भारत सिंह नेगी, समाजसेवी इंदू नौटियाल,मोहन सिंह बिष्ट जिलाध्यक्ष पौड़ी आसाम राइफल,विशम्बर दत्त धूलिया साहब,पितृ शरण जोशी जी,देवेंद्र सिंह अधिकारी जी ,रमेश जलाल,जेपी बहुखंडी जी, मधुसूदन नेगी जी सहित अन्य कई प्रबुद्ध वक्ताओं ने 11 दिसंबर 2023 की आक्रोश रैली को सफल बनाने हेतु सहयोग और समर्थन की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  मानव से प्रेम ही ईश्वर प्रेम है- निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

 

और सभी ने पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार गढ़वाल उत्तराखंड की इस पहल का स्वागत करते हुए सहयोग व समर्थन देने के साथ बड़ी से बड़ी संख्या में आम जन मानस को रैली स्थल चिल्लरखाल बेरियर पर पहुंचने की बात रखी। इस आमसभा में समस्त कोटद्वार क्षेत्र के प्रबुद्ध 60 सदस्यों ने भाग लिया। इस सभा में क्षेत्र के पूर्व पार्षदों को सादर आमंत्रित किया गया था, लेकिन आज कोई भी पूर्व पार्षद इस सभा में नहीं पहुंचा। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार गढ़वाल उत्तराखंड की इस आम सभा में प्रस्ताव पारित किए गए हैं

यह भी पढ़ें 👉  देह व्यापार के संचालन में लिप्त एक बड़े गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने महिला सरगना सहित 05 को किया गिरफ्तार.....

 

कि कोटद्वार क्षेत्र की समस्त महिलामंगल दलों को आगे आकर इसमें अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए,क्षेत्र विकास की बात पर सभी ने जोर शोर से इस अभियान का प्रचार प्रसार करने की बात कही। अंत में पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार गढ़वाल उत्तराखंड के महासचिव ने सभामें भाग लेने पहुंचे सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए।

Leave a Reply