काशीपुर-(सुनील शर्मा) बाजपुर रोड स्थित दिव्यांग जनों हेतु विशेष शिक्षा और पुनर्वास केंद्र पर आज काशीपुर प्रभारी मनोज रातूडी ने केंद्र पर पहुंचकर दिव्यांग बच्चों को कॉपी एवं फल वितरण किये। उत्तराखंड खबर न्यूज़ संवाददाता सुनील शर्मा से वार्ता करते हुए मनोज रतूड़ी जी ने बताया की ऐसे दिव्यांग बच्चों के लिए वह हमेशा तैयार रहते हैं
और उनकी नजर में कोई भी फरियादी फरियाद लेकर कोतवाली आता है। तो वह बड़े छोटे का भेदभाव नहीं करते हैं तुरंत कार्यवाही करते हैं वह सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। वजीरपुर भी उनके द्वारा कुष्ठ आश्रम में भोजन एवं मिठाई टीम द्वारा वितरित किया गया था।
कोतवाल मनोज रतूड़ी जी के इस सराहनीय कार्य से बच्चोंऔर स्टाफ में भी बड़ा उत्साह का माहौल नजर आ रहा था। तो वही कोतवाल मनोज रतूड़ी की समस्त स्टाफ एवं बच्चों ने उनको गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए यदि कोई भी मदद के लिए मुझसे फोन पर संपर्क कर सकते हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें