उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, देश के राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन..

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-नेशनल हेराल्ड केस में ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई से देश भर के कांग्रेसियों में आक्रोश व्याप्त है। देशभर और प्रदेश के अन्य स्थानों के साथ साथ काशीपुर में शुक्रवार को  कांग्रेसियों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया।

 

इस दौरान कांग्रेसियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। काशीपुर में उपजिलाधिकारी कार्यालय पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अनुपम शर्मा तथा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में पहुँचे आक्रोशित कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राजनीतिक प्रतिशोध और द्वेष भावना से प्रेरित होकर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। मामले में कांग्रेस की तरफ से उपजिलाधिकारी के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति को भी ज्ञापन भेजा गया। जिसमें केंद्र की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की गई। लोकतंत्र खतरे में है और न्यायिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पत्नी और नवजात की मौत के सदमे में जहर खाकर दे दी जान, शोक में डूबा परिवार.....

 

बुलडोजर चलाकर जिस तरह से सरकार लोगों को परेशान करने का काम कर रही है वो न्यायोचित नहीं है जबकि इस देश की कानून व्यवस्था में इसका कोई स्थान नहीं है लेकिन सरकार ने जिस तरह से कानून का खिलवाड़ किया है वो उचित नहीं है जिसका कांग्रेस विरोध करती है, वहीं इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष न्याय व्यवस्था को बरकरार रखने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  किसके दबाव में मुकेश को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, अहम सुबूतों से भरा पड़ा है आरोपी का मोबाइल

 

प्रदर्शन करने व ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अनुपम शर्मा, काशीपुर महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एड., मनोज जोशी, अरूण चौहान, शफीक अहमद अंसारी, अब्दुल सलीम एड., सुभाष पाल, इन्दर सिंह, महेन्द्र बंदी, अफसर अली, सिद्धार्थ शर्मा, त्रिलोक सिंह अधिकारी, इंदूमान, जया अजिता शर्मा, प्रदीप जोशी आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

Leave a Reply