उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज

ख़बर शेयर करें -

पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के मामले में दर्ज की रिपोर्ट

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) जिले में लगातार दहेज प्रथा के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक नवविवाहिता को उसी के पति ने मौत के घाट उतार दिया, और नाटकीय ढंग से पत्नी की हत्या कर खुद पुलिस थाने जा पहुंचा था। अब फिर दहेज़ उत्पीडन के एक मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित युवती ने ससुरालियों पर दहेज में लग्ज़री कार व पांच लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  8 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा श्री नंदा महोत्सव…….

 

वही पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रुद्रपुर की आदर्श कालोनी निवासी साजिद खान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपने पुत्री का विवाह 19 नवंबर 2020 को मुस्लिम रिती रिवाज के मुताबिक भूत बंगला निवासी आलम के साथ किया था। विवाह में उन्होंने अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में दो बेटियों से दुष्कर्म, इंस्टाग्राम के बहाने दोस्ती कर बनाए शारीरिक संबंध……

 

विवाह के कुछ दिनों उसका पति और ससुराल पक्ष उसको दहेज की मांग कर उसका उत्पीड़न करने लगे। वही उन्होंने स्विफ्ट डिजायर कार और पांच लाख रुपए की नकदी की मांग करते हुए उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब उनकी बेटी ने इंकार किया तो उनकी बेटी को मारापीटा गया। वही दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न करने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  प्रोजेक्ट गौरव का चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन......

 

वही पति और ससुराल वालों ने उसे घर से बाहर निकल दिया। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि ससुरालियों ने उसके घर आकर मारपीट की और तलाक़ देकर दुसरा विवाह करने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में मोहम्मद आलम,अतीक, सुरैया,शनारा और शाने आलम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

Leave a Reply