उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी के एमबी पीजी डिग्री कॉलेज में 1 साल नई मिसाल कार्यक्रम का किया गया आयोजन ……

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-(आरिश सिद्दीकी) धामी सरकार के एक साल पूरे होने पर हल्द्वानी के एमबी पीजी डिग्री कॉलेज में 1 साल नई मिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्य सरकार की 1 साल की उपलब्धियों का बखान किया गया कार्यक्रम में जिले के विधायक और पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी के लिए स्टॉल लगाए गए इस दौरान राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रोडवेज में युवाओं की भीड़, प्रशासन के फूले हाथ पैर......

कालाढूंगी के वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि धामी सरकार ने 1 साल में ऐतिहासिक काम किए हैं जहां नकल विरोधी कानून लेकर आए हैं तो वही विकास के क्षेत्र में भी नए आयाम स्थापित किए हैं वही भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जहां राज्य आंदोलनकारियों को क्षेतिज आरक्षण दिया है

यह भी पढ़ें 👉  भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान मे 4 कन्याओ का सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह सम्पन्न……

 

तो वहीं महिलाओं को भी 30% के आरक्षण देकर इतिहास रचा है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आगामी 2025 तक उत्तराखंड को प्रदेश का अग्रणी राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान सभी विधायकों व अधिकारियों ने पशुपालन, उद्योग विभाग, स्वास्थ्य विभाग व विभिन्न विभागों के स्टालो का निरीक्षण किया।

Leave a Reply