उत्तराखण्ड रुद्रपुर

होटल में शराब पिलाने से इंकार करने पर दबंगों ने की तीन राउंड फायरिंग

ख़बर शेयर करें -

 रुद्रपुर (एम सलीम खान) (एकाएक फायरिंग से आसपास फैली दहशत)-(सीओ सिटी अमित कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली)-(थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र का मामला) रुद्रपुर नगर के शिवनगर ट्रांजिट कैंप के मुख्य मार्ग पर स्थित एक ढाबे में शराब पीने से रोकने से आक्रोशित दबंग युवकों ने ढाबे में जमकर तोड़फोड़ की और अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर तीन राउंड गोलियां चला दीं। जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। वहीं आसपास के रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। मामले की सूचना पर पुलिस ने मौके से एक आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। जबकि अन्य साथी वहां से भाग खड़े हुए। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अमित कुमार ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात शिवनगर ट्रांजिट कैंप के मुख्य मार्ग स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके के पास बने बावर्ची ढाबे पर कुछ युवक शराब पी रहे थे कि ढाबा कर्मी अजय कुमार ने शराब पीने से रोक दिया। इससे आक्रोशित दबंग युवकों ने ढाबा कर्मी से मारपीट शुरू कर दी और ढाबे में तोड़फोड़ कर दी।इसी दौरान किसी ने थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दबंग युवकों ने छह सात कार सवार युवकों को फोन कर बुला लिया।आरोप है कि कार सवार युवकों ने आंतें ही अंधाधुंध तीन राउंड फायरिंग कर दी। जिससे ढाबा कर्मी अजय बाल बाल बच गया। गोलियां चलने की आवाज सुनकर भीड़भाड़ वाले मुख्य मार्ग पर अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। लोगों में भागदड मच गई। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुच गई और भाग रहे एक युवक को दबोच लिया। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अमित कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घटनास्थल से खाली कारतूस खोजने की कोशिश की लेकिन अंधेरे के कारण असफल रही। वहीं सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि ढाबा संचालक की ओर से रिपोर्ट दर्ज दी गई तो पुलिस आगे की कार्रवाई करेंगी। वहीं उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ कर फायरिंग के आरोपियों की तलाश की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बनभूलपुरा हिंसा में महिला कांस्टेबल को बचाने वाले परिवार को धमकी......

Leave a Reply