उत्तराखण्ड रुद्रपुर

रंजना राजगुरु ने 30 नवंबर को आयोजित होने वाले शहीद सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर ली बैठक

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम सलीम खान)  जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने खटीमा में 30 नवंबर को आयोजित होने वाले शहीद सम्मान समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला कार्यालय सभागार में की। उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के सम्मान समारोह में कोई कोर कसर न रहे। इसलिए सभी कार्यों को समय से पूरा कर लिया जाए। डीएम राजगुरु ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी संजीदगी से करना सुनिश्चित करें। डीएम राजगुरु ने कहा कि अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शहीद सम्मान समारोह की सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने कार्यक्रम में पर्याप्त मात्रा में कुर्सियां लगाने, पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कार्यक्रम में फूलों की व्यवस्था करने के निर्देश उघान विभाग तथा टैंट की व्यवस्था करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग व पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश जल संस्थान के अधिकारियों को दिए। डीएम ने सम्मान समारोह के दिन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी की मांग के अनुसार वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संभागीय परिवहन अधिकारी को दिए। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन सेवानिवृत्त रंजीत सेठ ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 नवंबर को खटीमा में आयोजित होने वाले शहीद सम्मान समारोह में जनपद के शहीद हुए 56 सैनिकों के परिवारों के व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद देहरादून में शौर्य स्थल सैन्यधाम के निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि विकास खंड खटीमा में 35 शहीदों, जसपुर में एक, काशीपुर में सात, बाजपुर में तीन, गदरपुर में चार व रुद्रपुर में छह शहीदों के आंगन की मिट्टी उठाने का कार्य कर लिया गया है। बैठक में परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक एके सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बीके सिंह,सीओ सिटी अमित कुमार,उघान निरीक्षक कविता भाटिया, सहायक अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग सौरभ कुमार यादव आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क सुरक्षा हेतु है मुस्तैद,जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाकर सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने का अभियान जारी……

Leave a Reply