रुद्रपुर (एम सलीम खान) यहां गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर की गई पांच रुपए की ठगी (पीड़ित की तहरीर पर पिथौरागढ़ पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार)-(एक आरोपी फरार पुलिस जुटी तलाश में) अल्मोड़ा धंधा है पर गन्दा है कि कहावत चरितार्थ हो गई। अल्मोड़ा में दो लोगों ने गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर एक महिला से करीब पांच लाख रुपए ठग लिए। वही पुलिस ने इन ठगों में से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य आरोपी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही है। बीती आठ नवंबर को जाजरदेव थाने के अंतर्गत रहने वाली तनुजा खड़ायत ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर बताया कि धर्मेंद्र जोशी पुत्र भवानी दत्त, निवासी भदेलवाडा पिथौरागढ़ व उसके साथी दीवाना कठायत पुत्र लक्ष्मण कठायत ने गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर उनसे पांच लाख रुपए लिए थे। लेकिन जब उनसे इस बारे में संपर्क किया गया तो वह उसे गुमराह करने लगे। इसके अलावा उनके पैसे वापस करने से इंकार करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के निर्देश पर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि इस मामले में नामजद आरोपी धर्मेश को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उसका दूसरा साथी दीवाना फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें