Breaking News

उधम सिंह नगर में टैक्स चोरी का साम्राज्य! — डिप्टी कमिश्नर SIB और प्रवर्तन की आंखों के सामने हो रहा करोड़ों का खेल…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह नगर में टैक्स चोरी का साम्राज्य! — डिप्टी कमिश्नर SIB और प्रवर्तन की आंखों के सामने हो रहा करोड़ों का खेल

शेर अफगान – संपादक- 7017009483

उधम सिंह नगर/रुद्रपुर – त्योहारी सीजन में जब पूरा राज्य कर विभाग सक्रियता दिखाने की बात कर रहा है, उसी वक्त उधम सिंह नगर में टैक्स चोरी का खेल खुलेआम चल रहा है।

डिप्टी कमिश्नर SIB और प्रवर्तन अधिकारी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावा कर रहे हैं, जबकि जिले की सीमाओं से रोज़ाना करोड़ों रुपये का माल बिना टैक्स चुकाए अंदर-बाहर हो रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, विभाग ने अब तक केवल दो गाड़ियां पकड़कर अपनी पीठ थपथपाई है, जबकि हकीकत यह है कि रुद्रपुर और काशीपुर के ट्रांसपोर्ट गोदामों में प्रतिदिन कर चोरी का सामान उतर रहा है।

डिप्टी कमिश्नर स्तर के अधिकारी खुद विभाग को भ्रमित कर रहे हैं, जिससे जिले में कर चोरी का यह नेटवर्क और मजबूत होता जा रहा है।

जानकार बताते हैं कि हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट कारोबारियों का माल भी अब रुद्रपुर की ट्रांसपोर्टों पर उतारा जा रहा है, जिससे साफ है कि जिले के प्रवर्तन अधिकारी या तो आंख मूंदे हुए हैं या फिर जानबूझकर अनदेखी कर रहे हैं।

राज्य कर विभाग की इस ढिलाई और दोहरे मापदंड ने सवाल खड़े कर दिए हैं — आखिर एक ही राज्य में कुछ जिलों में सख्ती और उधम सिंह नगर में इतनी नरमी क्यों?

क्या यहां “सेटिंग सिस्टम” के तहत करोड़ों की टैक्स चोरी को नजरअंदाज किया जा रहा है?

व्यापारी और स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यदि विभाग ने तत्काल सख्त कार्रवाई नहीं की, तो त्योहारी सीजन में सरकार को करोड़ों का राजस्व नुकसान उठाना पड़ सकता है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!