उत्तराखण्ड काशीपुर

भारत बंद का काशीपुर में हुआ व्यापक असर, देखें पूरी जानकारी

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – (सुनील शर्मा) कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर किसान संगठनों के किये गए भारत बंद का काशीपुर में व्यापक असर देखने को मिला। अधिकांश बाजार बंद दिखाई दिया। वहीं कुछ स्थानों पर टांडा तिराहा, अनाज मंडी, मुख्य बाजार में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जगह जगह घूमकर दुकानें बंद करने को कहा। कुछ जगह व्यापारियों की भाकियू कार्यकर्ताओं से हल्की झड़प भी हुई। वहीं किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए पुलिस के जवान जगह जगह तैनात रहे। वहीं किसानों के भारत बंद का लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। किसान जहां भारत बंद को सफल बनाने में जुटे हुए हैं तो दूसरी पुलिस भी सख्त है। कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन में भारत बंद को व्यापारियों का पूर्ण समर्थन मिला है।नगर के मुख्य बाजार में अधिकांश दुकानें बंद रही। वहीँ फल सब्जी के ठेले लगे हुए दिखाई दिये। वहीँ कांग्रेस ने बैलजुड़ी मोड़ पर इकट्ठा होकर चक्का जाम किया तो आम आदमी पार्टी ने चीमा चौराहे पर टैंट लगाकर भारत बंद को अपना समर्थन दिया। चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने कहा आम आदमी पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ है और जहां भी किसानों को पार्टी की जरूरत पड़ेगी हम हर संघर्ष में उनके साथ रहेंगे | वहीं मेन बाजार निवासी व्यापारी योगेश जोशी ने आरोप लगाया कि दुकान बंद करने को लेकर कथित तौर पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने दुर्व्यवहार किया। उनका कहना है कि व्यापार मंडल का नाम लेकर उन्हें धमकाया गया। जबकि व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी ने कहा कि व्यापार मंडल ने भारत बंद को समर्थन दिया है लेकिन जबरन किसी की दुकान बंद कराने और व्यापारियों से दुर्व्यवहार गलत है। उन्होंने कहा कि बंद शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बनभूलपुरा हिंसा में महिला कांस्टेबल को बचाने वाले परिवार को धमकी......

Leave a Reply