Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

कांवड़ मेला 2025: उत्तराखंड-यूपी अधिकारियों की समन्वय बैठक सम्पन्न, सुरक्षित और शांतिपूर्ण यात्रा को लेकर गहन मंथन….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – कॉवड़ मेला 2025 को लेकर उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश के अधिकारियों की अतिमहत्वपूर्ण अन्तर्राज्जीय समन्वय बैठक मण्डलायुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में आईजीएल सभागार में आयोजित हुई। मण्डलायुक्त ने अन्तर्राज्जीय समन्वय बैठक में कहा कि समन्वय बैठक का उद्देश्य कॉवड़ियों के लिए सुव्यवस्थित, सुगम, शान्तिपूर्ण माहौल प्रदान करना है। उन्होने कहा कॉवड़ यात्रा 11 जुलाई से 09 अगस्त तक प्रस्तावित है। उन्होने कहा हम सभी एक साथ मिलकर कार्य करते हुए कॉवड़ यात्रा को सुरक्षित, सुगम व सफल बनायेगें। उन्होने कहा कॉवड़ यात्रा के दौरान हुड़दंगियों, उपर्दियों, आपराधिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाये।

दोनो प्रदेशों के अधिकारी फोन नम्बर व ट्रैफिक डायवर्जन प्लान आपस में साझा कर ले व संवेदनशील, संयमित होकर कार्य करें। विरोधाभाषी पोस्टर, वैनरों, गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाये। जहा पर कॉवड़िये विश्राम करते है व लंगर लगते है वहां पर भी सुरक्षा बल तैनात रहे व नजर रखें। उन्होने कहां कॉवड़ यात्रा के दौरान दोनों प्रदेशों के क्यूआरटी टीमें भी तैनात रहें। उन्होने कहा कॉवड़ यात्रा में जो अधिकारी, कर्मचारी तैनात रहेगें व संयमित व्यवहार रखें। उन्होने अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर संवेदनशील व भड़काउ पोस्ट न करें ताकि धार्मिक सौहार्द बना रहें। उन्होने कॉवड़ यात्रा को सकुशल सम्पादन हेतु सभी को अग्रिम शुभकामनां दी।

उप महानिरीक्षक मुरादाबाद मण्डल मुनिराज जी ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी रियल टाईम सूचनाएं साझा करें व यात्रा डायवर्जन प्लान आपस में साझा करते हुए ट्रैफिक सुव्यवस्थित संचालित करें। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश की 05 जिलो की सीमाएं जनपद उधमसिंह नगर से मिलती है। इसलिए दोनों राज्यों के पुलिस बार्डर पर एक साथ ड्यूटी करें ताकि आपस में संवाद बना रहें। उन्होने कहा पुलिस क्षेत्राधिकारी, पुलिस निरीक्षक व उप निरीक्षक स्तर पर भी आपस में बैठके व संवाद करते रहें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक यातायात मुरादाबाद, रामपुर, अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर ने गतवर्षो की कॉवड़ यात्रा की घटनाओं को साझा करते हुए कहा कि कॉवड़ यात्रा को सुचारू एवं सुरक्षित संचालन के लिए सभी जनपदों के बीच प्रभावी समन्वय अति महत्वपूर्ण है। सभी सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान व ट्रैफिक डायवर्जन प्लान साझा होना भी अति आवश्यक है।

बैठक में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकान्त मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्या सागर, बरेली नॉर्थ मुकेश चन्द्र, एसपी क्राईम निहारिका तोमर अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, उप जिलाधिकारी काशीपुर अभय प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी स्वार, बरेली, पीलीभीत सहित दोनो राज्यों के पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!