Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

वनभूलपुरा पुलिस ने 50 अवैध नशीली गोलियों के साथ 02 युवकों को किया गिरफ्तार….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में मादक पदार्थों की विक्री व तस्करी की रोकथाम  हेतु संबंधित प्रभारी को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में को चैंकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा क्रमशः 1- सलमान पुत्र स्व0 नाजिर हुसैन उम्र 22 वर्ष निवासी गफारी मस्जिद के पीछे ला०न० 17 वनभूलपुग जनपद नैनीताल व 2- अमन पुत्र परवेज उम्र 19 वर्ष निवासी लाल मस्जिद के पीछे ला०न) 17 वार्ड न0 25 बनभूलपुग जनपद नैनीताल को कुल 50 Alprazolam अवैध नशीली गोलियो के साथ लाईन न0 16 न्यू शमा मेडीकल स्टोर वनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध धाना हाजा में मुअ0 79/25 धारा 8/22/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।

बरामदगी-

कुल 50 Alprazolam अवैध नशीली गोलियां

पुलिस टीम-

 उ0 नि0 नीरज चोहान

हे0 का0 हरीश आर्या

का0 लक्ष्मण राम

का0  सुनील कुमार

और पढ़ें

error: Content is protected !!