Breaking News

उत्तराखंड में 9 नए डिप्टी कलेक्टरों की तैनाती, देखें किसे मिला कौन सा जिला…. BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक….

ग्राम सगोड़ा में त्वरित समाधान दल की हुई बैठक, 06 शिकायतें हुई दर्ज मौके पर 02 का निस्तारण….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौड़ीविकासखंड एकेश्वर के ग्राम पंचायत सगोड़ा में त्वरित समाधान दल की बैठक आयोजित की गई।  जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखी। बैठक में कुल 06 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 02 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया है। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों ने सगोड़ा गांव की सड़क का पक्कीकरण कराने, सड़क निर्माण से प्रभावित 12 परिवारों को मुआवजा दिलाने, घरों के ऊपर से गुजर रही बिजली की झूलती तारों को दुरुस्त करने और जलागम प्रबंधन द्वारा निर्मित क्षतिग्रस्त सिंचाई टैंक की मरम्मत कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण से पेंशन व बाल विकास विभाग से पोषण किट से संबंधित शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को शेष का निस्तारण कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। बैठक में खंड विकास अधिकारी एकेश्वर नरेश सुयाल, अपर सांख्यिकीय अधिकारी उदित कुमार वर्मा, ग्राम प्रशासक वीरेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!