रुद्पुर- स्कॉलर्स होम शिक्षा समिति द्वारा होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया प्रतिवर्ष मनाये जाने होली मिलन कार्यक्रम में इस वर्ष भी अत्यधिक जनसंख्या में उपस्तिथ स्कॉलर्स होम भुजान के नन्हे मुन्ने बच्चे सुबह से ही होली परिधान में पहुँच कर इस होली मिलन कार्यक्रम में चार चाँद लगाये । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल प्रधानाचार्य हेम चन्द्र लोहनी द्वारा स्कूल प्रागण में उपस्तिथ कालिका मन्दिर में दीप प्रज्वलित कर प्रथम होली” सिद्धि को दाता विघ्न विनाशक” प्रथम होली गाकर होली की शुरुवात की । भगवान गणेश की वंदना के पश्चात कुमाँऊनी होली अभिभावको द्वारा गाकर सभी दशको व प्यारे बच्चों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पश्चात पारम्परिक कुमाउनी होली जैसे कैले बाघे चीर, “म्येरो रंगीलों देवर,” आदि होली द्वारा सुभी को मंत्रमुग्ध किया ।
पारम्परिक खड़ी होली द्वारा स्कूल स्टाफ व अभिभावक द्वारा बच्चो को खड़ी होली के बारे में बताया जिसको स्कॉलर्स होम भुजान के बच्चों द्वारा काफी सराहा आज के कार्यक्रम में होली गायन मे कविता जोशी पूजा परिहार, किरन मिश्रा, लता मेहरा, प्रसिद्ध यू ट्यूबर रेखा की दुनिया की स्वामिनी रेखा बिष्ट, आदि सभी आभभावको ने बच्चो के सम्मुख पारम्परिक कुमाँऊनी नृत्य की बारिकियो को प्रस्तुत किया । इस कार्यक्रम को हमेसा अपना सहयोग करने वाले संदीप मेहरा ( सामाजिक कार्यकर्ता व लव टैन्ट हाउस के स्वामी ), स्कूल स्टाफ, हेमलता लोहनी, आनन्द खाती, कृपाल बिष्ट, लता बोहरा, दीक्षानेगी, पुष्या, सिमरन, तनुजा जीना, हेमा नेगी, कुबेर अमेरा, कुन्दन सिह अमेरा, बचे सिंह अमेरा, आदि लोगों ने इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना सहयोग दिया। स्कूल प्रधानाचार्य हेमचन्द लोहनी द्वारा सभी आंगतुको को रंग लगाकर होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाने दी ।

