Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

पुलिस ने एसएसबी ऑफिसर सहित एक अन्य व्यक्ति के साथ हुई साइबर ठगी की कुल 3,79,107 /- रू0 की धनराशि लौटायी वापस…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

साइबर ठगों द्वारा क्रेडिट कार्ड एवं गूगल पर फर्जी कस्टमर केयर नम्बर के माध्यम से की गयी थी साइबर ठगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह का साइबर ठगी सम्बन्धी शिकायतों को गम्भीरता से लेने के परिणाम स्वरूप, साईबर सेल द्वारा पीडितों को लौटाई जा रही उनकी मेहनत की कमाई।

पौड़ी- साइबर ठगों द्वारा नये-नये विभिन्न प्रकार के तरीके अपनाकर आमजन मानस को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है जैसे (फोन कॉल कर AI द्वारा आवाज बदलकर, पोर्टल के माध्यम से अच्छा फायदा दिलाने व ऑनलाइन सामान खरीदने, बिजनेस दिलाने के नाम पर, व्हाटसप पर लॉटरी, बिजली कनेक्शन काटने, टिकट बुकिंग कराने, होटल बुकिंग कराने आदि के नाम पर), ई-मेल, लिंक भेजकर एवं सोशल साइट्स (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि) पर भिन्न-भिन्न प्रकार के लुभावने ऑफरों के लालच दिया जा रहा है, जिनमें से कई व्यक्ति लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं।

आधुनिक युग में हो रहे इस प्रकार के साइबर ठगी प्रकरणों का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा स्वयं संज्ञान लेकर जनपद की साइबर सेल को साइबर सम्बन्धी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में पार्थ सारथी निवासी-हाल ट्रेनी एस0एस0बी0 श्रीनगर द्वारा साईबर सैल श्रीनगर पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरा फोन हैक कर लिया गया था जिसके द्वारा मेरे क्रेडिट कार्ड से 2,85,000/- रू0 की साइबर ठगी की गयी है। साथ ही कोटद्वार निवासी अवतार सिंह द्वारा पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि स्वयं मेरे द्वारा फास्टट्रैक का रिचार्ज कराया गया लेकिन रिचार्ज ना होने पर मेरे द्वारा गूगल सर्च के माध्यम से कस्टमर केयर का नम्बर लिया गया

 जिस पर कॉल करने पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे साथ 94,107/- रूपये की ऑनलाईन साइबर ठगी की गयी। इस पर साइबर सेल श्रीनगर व कोटद्वार की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक पार्थ सारथी के खाते में 2,85,000/- रूपये की धनराशि व आवेदक अवतार सिंह के खाते में 94,107/- रूपये की धनराशि को वापस कराया गया जो कि दोनों आवेदकों के खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है। आवेदकों द्वारा अपनी मेहनत की कमाई को वापस पाकर पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

पुलिस टीम कोटद्वार

  1. अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा
  2. महिला मुख्या आरक्षी विमला नेगी
  3. मुख्य आरक्षी अरविन्द राय
  4. मुख्य आरक्षी आशीष नेगी
  5. आरक्षी अमरजीत

पुलिस टीम श्रीनगर

  1. आरक्षी गौरव
  2. आरक्षी दीपशिखा तोमर

और पढ़ें

error: Content is protected !!