Breaking News

वन तस्करों का कहर: वन दरोगाओं पर जानलेवा हमला, बंदूक तोड़ी, कारतूस लूटे, तस्करों की तलाश जारी…. सदन में पहाड़-मैदान विवाद पर गरमाई राजनीति, मंत्री-विपक्ष में तीखी नोकझोंक! विपक्ष का वॉकआउट, मंत्री ने खेद प्रकट किया थत्यूड़ में दर्दनाक सड़क हादसा: शादी से लौट रही कार खाई में गिरी, एक भाई की मौत, दूसरा घायल…. बेखौफ वन तस्करों का आतंक! गश्त कर रहे वन दरोगाओं पर जानलेवा हमला, ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश…. निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का तृतीय चरण, स्वच्छ जल, स्वच्छ मन की ओर एक सार्थक कदम…. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन में किया उद्घाटन, उन्नत कृषि और नवाचार पर दिया जोर….

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2025 – कोटद्वार में जिला सहकारी बैंक ने कार्यशाला आयोजित, आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम…. 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2025 के अवसर में जिला सहकारी बैंक लि0 गढ़वाल (कोटद्वार) द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बैंक के सचिव /महाप्रबन्धक श्री संजय रावत द्वारा उपस्थित जनता को राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की सहकारिता विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी, जिसमें मुख्यतः मुख्यमंत्री घस्यारी योजना, दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना, प्रधानमत्री जनओषली योजना, माधो सिंह भण्ड़ारी संयुक्त सहकारी खेती योजना आदि की जानकारी दी गयी तथा बैंक में लागू विभिन्‍न प्रकार के ऋण जैसे भवन ऋण, वाहन ऋण, सी.सी. लिमिट, रवरोजगार क्रेडिट कार्ड योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, शिक्षा ऋण कर्मचारी ऋण योजना आदि एवं राज्य/ केन्द्र सरकार की योजनायें- मुख्यमत्री पशुधन विकास योजना, ग्रामीण उद्यम वेगवृद्धि योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यंभत्री सौर स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविकां मिशन योजना, मुख्यमत्री मोटरसाइकिल टैक्सी योजना आदि के साथ भारत सरकार द्वारा प्रायोजित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अन्तर्गत प्रधानमत्री जीवन ज्योति वीमा योजना, प्रधानमत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि के लाभ उपस्थित जनता को बताये गये।

 

कार्यशाला मैं उपस्थित जिला सहायक निबन्धक, सहकारी समितियां, पौड़ी गढ़वाल द्वारा गणमान्य व्यक्तियों को नवीन एमपैक्स/सहकारी समिति के गठन की जानकारी एवं सहकारी समितियों से जुड़ने के सम्बन्ध अवगत कराया गया तथा डेरी विभाग के प्रधान प्रबन्धक एस.के. शर्मा द्वारा राज्य में चल रही डेरी से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी गयी एवं कु० एकता देउपा मतस्य निरीक्षक द्वारा मतस्य पालन से सम्बन्धित योजनाओं से रूबारू करवाया गया |बैंक द्वारा जनपद पौड़ी की ग्रामीण महिलाओं को अपनी आजियविका चलाने हेतु लगभग 2000 से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों को केन्द्र /राज्य सरकार की विभिन्‍न योजनाओं के अन्तर्गत वित्तपोषित किया गया है। राहकारी समितियों को विकसित किये जाने के उद्देश्य से उनके क्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों एवं समितियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के कारतकारों को पैक्स का सदस्य बनाकर उन्हें सहकारिता विभाग की विभिन्‍न योजना के तहत कृषि एवं कृषि सम्बन्धित कार्यों हेतु ऋण सुविधायें प्रदान की जा रही हैं।समितियों के कार्य को सरल बनाये जाने एवं पारदर्शिता लाने हेतु समितियों को कम्प्यूटराइजेशन किया गया है। इस कार्यशाला में जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड श्री हिमांक शर्मा, महाप्रबन्धक उद्योग विभाग श्री सोमनार्थ गर्ग, जिला सहायक निबन्धक श्री पान सिंह राणा, प्रधान प्रबन्धक डेरी विभाग, श्री एस.के. शर्मा, मतस्य निरीक्षण कु0 एकता देउपा, बैंक के सचिव / महाप्रबन्धक, उप महाप्रबन्धक एवं बैंक के कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!