Breaking News

सिडकुल के टाटा मोटर्स में ड्यूटी को गए बिंदुखत्ता के तिवारी नगर ग्रामीण दो दिन बाद भी नहीं पहुंचा घर…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं- सिडकुल के टाटा मोटर्स में ड्यूटी को गए बिंदुखत्ता के तिवारी नगर ग्रामीण दो दिन बाद भी घर नहीं पहुंचा। परिजनों व ग्रामीणों द्वारा उसकी तमाम स्थानों पर ढूंढखोज की, किंतु उसका कोई भी पता नहीं चल सका है। जिससे उसके परिजनों में चिंता की लहर छाई है।  बिदुखत्ता के तिवारी नगर निवासी नरेन्द्र सिंह खाती पुत्र प्रयाग सिंह खाती उम्र लगभग 42 वर्ष गत 28 नवंबर को अपनी स्कूटी संख्या UK04X3387 से टाटा मोटर्स कम्पनी मे ड्यूटी में गया था।

 

लेकिन वह शुक्रवार की दोपहर को तीन बजे तक वह घर नहीं पहुंचा है। जिससे चिंतित होकर परिजनों द्वारा कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए उसकी ढूंढखोज शुरू कर दी है। स्वजनों ने बताया कि लापता ग्रामीण ने काली जैकेट, काला पैंट, काले जूते पहने है यदि किसी भी व्यक्ति को उक्त गुमशुदा व्यक्ति श्री नरेन्द्र सिंह खाती के सम्बन्ध मे कोई लाभप्रद सूचना प्राप्त हो तो मो0न0 8958602778 पर सम्पर्क करें।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!