Breaking News

उत्तराखंड- (दुखद) यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बच्ची को रौदा……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

चमोली- बद्रीनाथ हाइवे पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक बच्ची को रौंद दिया।बच्ची की तेज रफ्तार स्कोर्पियो की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। दर्दनाक घटना रविवार दोपहर की है जब यूपी नंबर की स्कॉर्पियो बद्रीनाथ से आ रही थी कि अचानक हनुमान चट्ठी और लांबगड़ के बीच अन्य वाहनों को ओवर टेक करते हुए एक बच्ची को वाहन ने रौंद दिया जिसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

 

प्रत्यक्षदर्शी सीताराम रनकोटी ने बताया कि वाहन अन्य वाहनों को ओवरटेक करता हुआ तेज गति से आ रहा था वहीं सड़क के किनारे कुछ बच्चे खेल रहे थे जिनमे से एक बच्ची को स्कॉर्पियो सवार ने रौंद दिया जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची के माता पिता लामबगड़ पुल निर्माण कार्य में मजदूरी करते हैं और नेपाल के रहने वाले हैं।

 

वहीं सूचना मिलते ही थाना पीपलकोटि की टीम मौके पर पहुंची जहां से बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया लेकिन ओवरस्पीड की वजह से आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

और पढ़ें

error: Content is protected !!