Breaking News

अमृता गिरी ने सत्यनारायण कॉलोनी भूरारानी में किया भ्रमण,सुनी लोगो की समस्याएँ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर –(शादाब हुसैन) राजकुमारी गिरी की बेटी अमृता गिरी ने सत्यनारायण कॉलोनी भूरारानी में भ्रमण किया भ्रमण करने के बाद लोगों की समस्याएं सुनी उन्होंने कहा कि लोगों के सुख दुख में हमेशा साथ रहना चाहिए राजनीति से परे हटकर समाज की सेवा करने में जो मजा है वह किसी चीज में नहीं उन्होंने कहा कि वादे कर लोगों को मुंगेरीलाल के सपने ना दिखा कर जमीन से जुड़े लोगों की मदद करना चाहिए मेरी माता स्वर्गीय राजकुमारी गिरी का जो संदेश है मैं आप तक पहुंचा रही हूं क्योंकि मेरी मां का यही कहना था के लोगों के सुख दुख में हर वक्त उनके साथ रहो चमक दमक की दुनिया से दूर रहकर लोगों की सेवा करने में जितना आनंद मिलता है वह किसी चीज में नहीं लेकिन लोग राजनीतिक लाभ लेने के लिए लोगों की भावनाओं से खेलते हैं यह होना नहीं चाहिए मेरा तो एक उद्देश है कि मेरे स्वर्गीय माता राजकुमारी गिरी ने जो मुझे शिक्षा दी है मैं उनके बताए हुए मार्गदर्शक पर चलूं और आप लोगों की सब की सेवा करूं यही मेरी सच्ची सेवा होगी यही मेरी माता की देवी शिक्षा होगी और यही मेरा कर्तव्य होगा इसलिए किसी भी भाई बहन या माता या मेरे बुजुर्गों को कोई भी दिक्कत कभी भी कोई परेशानी न हो स्वर्गीय राजकुमारी गिरी और उनकी बेटी अमृता गिरी के हमेशा सबके लिए दरवाजे खुले हैं और कहा कि सेवा का मौका दें

और पढ़ें

error: Content is protected !!