Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

पुलिस ने नाबालिग को भगाने वाले अभियुक्त को पंजाब से किया गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पौडी- दिनांक 05.08.2024 को स्थानीय निवासी यमकेश्वर द्वारा थाना यमकेश्वर में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि मेरी नाबालिग भतीजी घर से बैंक गयी थी जो अभी तक घर वापस नहीं आयी है। शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना यमकेश्वर में मु0अ0सं0- 09/24, धारा-137(2) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

 

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा नाबालिग महिला सम्बन्धी अपराध पर त्वरित कार्यवाही कर गुमशुदा को सकुशल बरामद करने एवं अभियोग के सफल निस्तारण करने हेतु टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में श्रीमती जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री विभव सैनी पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष यमकेश्वर श्री जयपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

 

गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी सुरागरसी कर उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त स्वंयबर सिंह को दिनांक 25.09.2024 को दीनानगर, पंजाब से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के कब्जे से गुमशुदा युवती को भी बरामद किया गया।

 

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। दौराने विवेचना प्रकाश में आया कि अभियुक्त द्वारा नाबालिग युवती से दुष्कर्म भी किया गया जिसके आधार पर उक्त अभियोग में 64 (2) बी.एन.एस व 5/6 पोक्सो एक्ट की वृद्धि की गयी।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

स्वंयबर सिंह (उम्र- 26 वर्ष) पुत्र स्व0 श्री प्यारलाल, निवासी-ग्राम काण्डा तोक, लतडियाधूर, थाना-यमकेश्वर जनपद पौड़ी गढ़वाल।

पंजीकृत अभियोग

  1. मु0अ0सं0- 09/24, धारा-137(2) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात
  2. 64 (2) बी.एन.एस व 5/6 पोक्सो एक्ट (धारा बढ़ोतरी)

पुलिस टीम

  1. जयपाल सिंह चौहान- थानाध्यक्ष थाना यमकेश्वर
  2. आरक्षी 440 ना0पु0 अमरजीत- साईबर सैल
  3. महिला आरक्षी अनीता गुसाँई- थाना यमकेश्वर

और पढ़ें

error: Content is protected !!