उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

भूकंप, बाढ़, फायर, और इमर्जेंसी मूव की जानकारी व अभ्यास कराते 15 वीं वाहिनी के मार्गदर्शन तथा निरी0/जी0 डी0 चंद्रशेखर……

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- 15 वी वाहिनी द्वारा मंगलवार को तहसील सभागार में कोटद्वार उत्तराखंड मे श्री सुदेश कुमार दराल सेनानी 15 वीं वाहिनी के मार्गदर्शन तथा निरी0/जी0 डी0 चंद्रशेखर के नेतृत्व मे रेस्क्यूअर अरुण कुमार, मनमोहन,संजय कुमार, सुरेश फिरमाल, चंद्रमोहन, अनूप तिवारी, पंकज, अखिलेश,हरिओम, मनोज सुनील इत्यादि द्वारा  आपदा के बारे मे जानकारी व बचाव का प्रशिक्षण दिया गया

 

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करते हुए पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रदेश मंत्री शीतल जोशी ने प्रदेश की राजनीति पर चर्चा की…….

जिसमे श्री उमेश चंद्र पांथरी (वरिष्ठ प्रशा0 अधि0) तथा श्री सरदार सिंह चौहान (नायाब तहसीलदार) की उपस्थिति मे राजस्व निरी0, उपनिरी0 एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा प्रशिक्षण लिया। जिसमे bleeding control,CPR/FBAO भूकंप, बाढ़, फायर, और इमर्जेंसी मूव की जानकारी व अभ्यास दिया गया।

Leave a Reply