उत्तराखण्ड ज़रा हटके

सैनिक भाइयों के लिए बनाई राखियां और बधाई एवं शुभकामना संदेश कार्ड…….

ख़बर शेयर करें -

आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन के विद्यार्थियों ने सरहद पर तैनात सैनिक भाइयों के लिए सुंदर राखी व शुभकामना संदेश कार्ड बनाए। विद्यालय परिसर में सरहद पर तैनात हमारे जांबाज सैनिकों के प्रति प्यार एवं सम्मान में कला अध्यापक श्री आशीष डोबरियाल के मार्गदर्शन में कक्षा 1 से 6 के विद्यार्थियों ने सुंदर राखियां और कक्षा 7 से 12 के विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए तिरंगा एवं रक्षाबंधन के संदर्भ में हाथ से बने  सुंदर कार्ड बनाए और प्रदर्शनी लगाई।

 

यह भी पढ़ें 👉  पाल कॉलेज आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट और माई मेंटर ने किए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर....

विद्यालय के चेयरमैन ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी, वीएसएम कमांडेंट, जीआरआर सी ने सभी विद्यार्थियों के इस भावपूर्ण प्रयासों को सराहा और कहा कि सेना का हर जवान बच्चों के इस भावनात्मक प्रयास को नमन करता है। तत्पचात स्कूल मैनेजमेंट के द्वारा जो सैनिक अपने घरों से दूर सीमाओं पर तैनात हैं, जीजीआरआरसी की उन 15 यूनिटों के जवानों को विद्यालय के नन्हें -मुन्ने छात्रों द्वारा बनाई गई सुंदर राखियां और शुभकामना संदेश कार्ड भेजे गए।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क सुरक्षाओं के मध्यनजर पौड़ी पुलिस का सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी…..

 

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री  विजेन्द्र दत्त सुंद्रियाल ने स्कूल मैनेजमेंट का धन्यवाद किया और कहा कि हमें भारतीय सेना पर गर्व है। रक्षाबंधन का त्यौहार  सीमाओं पर तैनात सभी सैनिकों के लिए बहिनों का रक्षा कवच है। सैनिकों के इस अथक समर्पण और बलिदान के लिए आभार प्रकट करते हुए शुभकामनाएं देते हैं।

Leave a Reply