Breaking News

रुद्रपुर में शुरू हुई राज्य स्तरीय महिला वॉलीबॉल चैम्पियनशिप, डीएम बोले—खेल से बनता है स्वस्थ मन और मज़बूत शरीर…. काशीपुर: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर अनमोल फाउंडेशन में हुआ विशेष कार्यक्रम, दिव्यांग बच्चों ने बिखेरा हुनर…. टॉर्चर केस में बड़ा फैसला पूर्व SSP व IPS अधिकारी लोकेश्वर सिंह दोषी करार, अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश…. हल्द्वानी में ऑटो–ई-रिक्शा चालकों पर सख्ती, परिवहन विभाग ने दिए कड़े निर्देश…. सेवा भावना को सलाम: सीएम धामी ने पीआरडी स्थापना दिवस पर की कई कल्याणकारी घोषणाएं…. उत्तराखंड में 9 नए डिप्टी कलेक्टरों की तैनाती, देखें किसे मिला कौन सा जिला….

कालाढूंगी लामाचोड़ चौकी में तैनात पुलिसकर्मी के व्यवहार से कालाढूंगी के व्यापारी नाराज……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी- कालाढूंगी लामाचोड़ में तैनात पुलिसकर्मी से कालाढूंगी के व्यापारियों से अभद्र भाषा वह लड़ाकू मिजाज रखना और हाथापाई होते होते रहने का इल्जाम लगाते हुए कालाढूंगी के व्यापारी वह व्यापार मंडल अध्यक्ष पुष्कर खलनायत वह व्यापार मंडल के अन्य पद अधिकारी ने कालाढूंगी थाना अध्यक्ष भगवान मेहर को तैनात कर्मचारि के खिलाफ ज्ञापन सोपते  हुवे मामले की जांच करते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की

ज्ञापन देने वालों मेंहरीश मैहरा

कैलाश बुधलाकोटी

बौबी मित्तल

पुष्कर खनायत

पप्पू मित्तल

हरीश गुप्ता

चन्द्र शेखर कांडपाल

इत्यादि मौजूद थे चौकी में तैनात पुलिसकर्मी के व्यवहार से कालाढूंगी के व्यापारी नाराज कालाढूंगी थाना स्थित में तैनात पुलिसकर्मी से कालाढूंगी के व्यापारियों से अभद्र भाषा वह लड़ाकू मिजाज रखना और हाथापाई होते होते रहने का इल्जाम लगाते हुए कालाढूंगी के व्यापारी वह व्यापार मंडल अध्यक्ष पुष्कर खलनायक वह व्यापार मंडल के अन्य पद अधिकारी ने कालाढूंगी थाना अध्यक्ष भगवान सिंह मेहर को तैनात कर्मचारि के खिलाफ ज्ञापन सोपते  हुवे मामले की जांच करते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की

ज्ञापन देने वालों में =

हरीश मैहरा,

कैलाश बुधलाकोटी,

बौबी मित्तल ,

पुष्कर खनायत,

पप्पू मित्तल ,

हरीश गुप्ता ,

चन्द्र शेखर कांडपाल,

इत्यादि मौजूद थे

और पढ़ें

error: Content is protected !!