काशीपुर

मियाद खत्म होने के बाद न तो बना ओवर ब्रिज और न ही सर्विस रोड

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – (सुनील शर्मा) कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गौतम मेहरोत्रा ने एमपी चौक पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के बेहद धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य पर रोष जाहिर करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों पर तीखा हमला किया है। कांग्रेसी नेता ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के कलम में अगर ताकत नहीं है तो वह क्यों नहीं अपना इस्तीफा दे देते। अगर जनहित के मुद्दो को प्रशासनिक अधिकारी सख्ती से पूरा नहीं करा सकते हो उन्हें उनके पद पर बने रहने का क्या फायदा। बतादें कि करीब 4 वर्ष पूर्व चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले इसके निर्माण की नींव रखी गई थी और अब फिर आचार संहिता लगने का वक्त आ गया है लेकिन आरओबी तैयार नहीं हो सका है। निर्माणदायी संस्था के हठधर्मी प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा सर्विस रोड नहीं बनाई गई और सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने इस ओर ध्यान देने की जरा भी जरूरत महसूस नहीं की। नतीजतन आज एमपी चौक के इर्दगिर्द चारों ओर बुरा हाल है। गड्डों में पानी भरा हुआ है लोगों के कारोबार प्रभावित हो रहे है। काग्रेसी नेता गौतम मेहरोत्रा ने कहा कि आरओबी निर्माण लोगों के लिए अब जी का जंजाल बन गया है और जबकि इसकी मियाद भी पूरी हो चुकी है ऐसे में सर्विस रोड बनना जनहित के लिए बहुत जरूरी है। कांग्रेसी नेता ने कहा कि बरसात के मौसम में यदि यहां कोई अनहोनी होती है तो उसके लिए पूर्ण जिम्मेदार भाजपा विधायक व मेयर एवं प्रशासनिक अधिकारी होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीनलीप अपार्टमेंट में ड्रीम हां लीडे के कार्यालय का शुभारंभ हुआ…….

Leave a Reply