खटीमा(मोहम्मद उस्मान अंसारी) सीमान्त खटीमा क्षेत्र में गुरु-शिष्य परंपरा को तार-तार करने वाली एक वारदात सामने आई । खटीमा के नौसर गांव का निवासी कलयुगी व्यायाम शिक्षक पंकज प्रजापति एक नाबालिक छात्रा को डरा धमका कर छात्रा के साथ दुराचार कर रहा था। जिससे परेशान छात्रा ने आखिरकार शिक्षक की काली करतूत अपने परिजनों को बताई । जिसके बाद पीड़ित छात्रा के पिता द्वारा झनकईया थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गयी । परिजनों की शिकायत के अनुसार उनकी बेटी जब कक्षा 10 में पड़ती थी तो आरोपी शिक्षक ने खेल के बहाने इधर उधर ले जाकर बेटी के आपत्तीजनक फोटो वीडियो बना लिए। जिन्हें वायरल करने की धमकी दे कर वह लगातार पिछले एक साल से उनकी बेटी से दुराचार की वारदात को अंजाम दे रहा था । साथ ही वह बेटी सहित पूरे परिवार को मारने की भी धमकी भी दे रहा है। पीड़ित पिता की शिकायत पर झनकईया थाने में पुलिस ने उक्त आरोपी शिक्षक पंकज प्रजापति के खिलाफ धारा 376 और पॉस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया

Skip to content











