Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

श्री राम मंदिर में प्रतिमा प्रतिष्ठापना के अवसर पर सभी लोग अपने घरों में दीपावली का उत्सव मनाएं…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर- आगामी 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में प्रतिमा प्रतिष्ठापना के अवसर पर सभी लोग अपने घरों में दीपावली का उत्सव मनाएं । इस उद्देश्य को लेकर भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी तथा उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ द्वारा आज से घर घर श्री राम मंदिर का कैलेंडर, दिए, मोमबत्ती, माचिस आदि सामग्री का वितरण अभियान प्रारंभ किया गया।

 

श्री चुघ ने मोहल्ला रम्पुरा के विभिन्न क्षेत्रों में होकर काली मंदिर, श्री दुर्गा मंदिर , श्री कटोरी देवी मंदिर, श्री चौरासी घंटा मंदिर, श्री शनि देव मंदिर, मां संतोषी माता मंदिर, गुरुद्वारा सिंह सभा आदि धार्मिक स्थलों से होकर गुजरते हुए सैकड़ों परिवारों  को दीपावली सामग्री वितरित की।  इस दौरान सारा वातावरण प्रभु श्री राम, श्री राम मंदिर, श्री हनुमान आदि के जयघोषों से गुंजायमान होता रहा।

 

श्री चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश के करोड़ों राम भक्तों का दशकों पुराना संकल्प आगामी 22 जनवरी को पूरा होने वाला है। इस ऐतिहासिक खुशी का हम सभी ने दीपावली मानकर स्वागत करना है। उन्होंने कहा कि न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों से आने वाले लाखों लोग इस ऐतिहासिक पल के साक्षी होंगे। श्री चुघ ने कहा कि 22 जनवरी को सभी घरों में रामायण पाठ, हनुमान चालीसा, अखण्ड मानस पाठ, हवन यज्ञ सहित विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाए

 

और सारा वातावरण प्रभु श्री राम के जयघोषों से गुंजायमान कर दें। उन्होंने कहा कि यह अवसर जीवन में फिर नहीं आने वाला है। यह स्वागत दीपावली ऐतिहासिक साबित होगी। उन्होंने सभी मंदिरों की साफ सफाई पर भी सभी से विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। इस दौरान श्री चुघ के साथ लालमन लाल, डॉ महेश कोली, गिरीश कुमार पाल, अजय मौर्य, अमर रस्तोगी, राजू गुप्ता, किशन कोली, पंडित नरेश शर्मा, रोहित कोली, अशीष श्रीवास्तव, राम बहादूर कोली, राज कोली, रमेश कोली, परशुराम पाल,

 

काले बाबा, हिम्मत राम कोली, विपिन कोली, अशु काण्डपाल, सन्नी पासवान, अभिषेक, जतिन मौर्य, शिव कुमार कोली, चंद्रपाल कोली, प्रेमपाल कोली, विष्णु गुप्ता, मान सिंह श्रीवास्तव, राजेश कोली, सीनू कोली, रेखा देउपा, हेमराज सिंह, मीना श्रीवास्तव, पुष्प कोली, सुशीला कोली, रूपवती, गीता , रामश्री, मीनू, खुशबू, शारदा कोली सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी शामिल थे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!