Breaking News

उत्तराखंड में 9 नए डिप्टी कलेक्टरों की तैनाती, देखें किसे मिला कौन सा जिला…. BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक….

बीएड विभाग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में दो दिवसीय योग कार्यशाला का सफल समापन….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के बी०एड० विभाग द्वारा बी०एड० द्वितीय वर्ष सत्र 2021-23 के बी०एड० प्रशिक्षणार्थियो के लिए दिनांक 21 दिसंबर 2023 एवं 22 दिसंबर 2023 को अवकेनिंग अवर इनर सोर्सेस:प्रोप्रिओसेपसन एंड इंटरसेप्शन ऑफ योगा इन एजुकेशन विषय पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बी0एड0द्वितीय वर्ष के 45 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया |

 

दिनांक 21 दिसंबर 2023 को कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर एम0डी कुशवाहा द्वारा योग शीर्षक पर काव्य पाठ कर प्रशिक्षणार्थियों को योग से निरोग रहने के सफर पर निरंतर गतिमान रहने का आवाहन किया इस दो दिवसीय योग कार्यशाला के संयोजक एवं विभाग अद्यक्ष बीo एड आ विभाग प्रो० आर०एस चौहान द्वारा शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों के लिए योग क्रियाओं की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला गया ।

 

इस कार्यशाला के आयोजन सचिव प्रोफेसर बी० सी शाह द्वारा योगासन के माध्यम से ज्ञाननुशासन एवं जीवन में अनुशासन बनाए रखने हेतु योग की भूमिका के महत्व को बताया । इस दो दिवसीय योग कार्यशाला में बीoएड oद्वितीय वर्ष प्रशिक्षणार्थियों द्वारा योग कक्षा में योग,ध्यान एवं प्राणायाम आदि के संपूर्ण क्रियाओं एवं आसनों का अभ्यास कर उन्हें दैनिक जीवन में आत्मसात करने का संकल्प किया । योग संसाधको में उपस्थित श्री अमित संजवाण ,

 

श्री जितेंद्र काला एवं श्रीमती रश्मि केडिया द्वारा प्रशिक्षण के पश्चात योग क्रियाओं में निपुण होने के लिए पतंजलि की योग पीठ से जुड़ने का आवाहन कर हर घर योग पहुंचाने हेतु  प्रशिक्षणार्थियों को दुढ़ संकल्पित किया ।पतंजलि योगपीठ के संसाधको को उनकी निशुल्क सेवा साधना एवं प्रशिक्षण कार्य के लिए । विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आरoएसo चौहान द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया गया ।कार्यशाला के समापन अवसर पर दिनांक 22.12.2023 को महाविद्यालय प्राचार्य ,

 

बीएड विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ प्राध्यापक एवं आयोजक सचिव एवं विभाग के प्राध्यापकों द्वारा प्रशिक्षकों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विभाग के  अन्य प्राध्यापक डॉक्टर सुशील चंद्र बहुगुणा,डॉक्टर सुषमा भट्ट थलेडी, डॉक्टर हितेंद्र कुमार बिश्नोई एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक गणों  की गरिमामयी उपस्थिति रही ।

 

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार द्वारा ऑनलाइन जुड़कर विद्यार्थियों को योग के संबंध में विशेष जानकारी प्रदान की गई एवं सभी योग साधकों का साधु-बाद ज्ञापित किया गया इस अवसर पर विभाग के  अन्य प्राध्यापक डॉक्टर सुशील चंद्र बहुगुणा,डॉक्टर सुषमा भट्ट थलेडी, डॉक्टर हितेंद्र कुमार बिश्नोई एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक गणों  की गरिमामयी उपस्थिति रही ।

और पढ़ें

error: Content is protected !!